छत्तीसगढ़: जशपुर में 9.49 करोड़ की लागत से तीन सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार को मिली मंजूरी
26 अगस्त 2025, रायपुर छत्तीसगढ़: जशपुर में 9.49 करोड़ की लागत से तीन सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार को मिली मंजूरी – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जशपुर जिले में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और कृषि उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए तीन महत्वपूर्ण सिंचाई योजनाओं के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों पर कुल 9 करोड़ 49 लाख 23 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
किन योजनाओं को मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री की पहल पर जिन तीन प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, उनमें विकासखंड फरसाबहार की कोनपारा (दलटोली डेम) के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए 3 करोड़ 47 लाख 21 हजार रुपये, विकासखंड बगीचा की सोरो व्यपवर्तन योजना के लिए 3 करोड़ 46 लाख 14 हजार रुपये तथा विकासखंड फरसाबहार की ही अंकिरा तालाब योजना के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 2 करोड़ 55 लाख 88 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
किसानों को होगा लाभ
इन योजनाओं के मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो जाने पर जिले में सिंचाई की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। किसानों को सालभर फसलों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा, जिससे उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी और आय में भी बढ़ोतरी होगी।
जल संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
सिंचाई सुविधाओं के विस्तार से जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। सूखे की स्थिति में भी फसलों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। इसके अलावा ग्रामीण अंचल की कृषि आधारित आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी और किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने में मदद मिलेगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: