राज्य कृषि समाचार (State News)

उत्साह पूर्वक मनाया गया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस

राज्य शासन के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले भर में हुए आयोजन

19 दिसम्बर 2022, राजनांदगांव ।  उत्साह पूर्वक मनाया गया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस – राज्य शासन के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले भर में उत्साह पूर्वक छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया।  जिले के सभी गौठानों, प्राथमिक सहकारी सोसायटी, धान उपार्जन केन्द्र, तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्रों, वनोपज प्रबंधन समिति, नगरीय क्षेत्रों में वार्ड में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर रौनक रही। 17 दिसम्बर को बैंक एवं अन्य स्थानों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में कार्यक्रम में किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय निकायों के सदस्यगण, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासी कार्यक्रम में शामिल हुए। 

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दलेश्वर साहू डोंगरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बागरेकसा में धान खरीदी केंद्र में गौरव दिवस मनाया गया और शासन के योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान किसानों से धान खरीदी के संबंध में जानकारी ली गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रवंशी, जनपद सदस्य श्रीमती चंद्रवाशी, सरपंच, सचिव, पंच किसान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। नोडल अधिकारी श्री एन एस रावते, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकार, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीण उपस्थित थे। ग्राम पंचायत मोतीपुर मे जनपद सदस्य ग्राम सरपंच ग्राम पटेल द्वारा चेक वितरण किया गया। ग्राम पंचायत जंगलपुर में श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर 15 ग्राम पंचायतों में 7 ई रिक्शा, 5 दिव्यांग सहायता और नोनी सशक्तिकरण योजना के अंर्तगत 7 लाख रूपए का अनुदान एवं 6 लाख रूपए की राशि चेक के माध्यम से वितरित किया गया। ग्राम बन नवागांव के गौठान में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का श्रवण किया गया। सभी विभागों की विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धि की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में जनपद सदस्य, सरपंच, पंच एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। ग्राम बोटेपार में सरपंच  एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में गौरव दिवस मनाया गया। शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी गई।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना से लोगों के छोटे-छोटे सपने हो रहे साकार

Advertisements
Advertisement5
Advertisement