छत्तीसगढ़: दूध बेचने अब नहीं जाना पड़ेगा शहर, धनगांव में बनी दुग्ध सहकारी समिति
अब धनगांव के किसान यहीं बेच सकेंगे दूध, समय और खर्च दोनों की होगी बचत
07 अगस्त 2025, भोपाल: छत्तीसगढ़: दूध बेचने अब नहीं जाना पड़ेगा शहर, धनगांव में बनी दुग्ध सहकारी समिति – छत्तीसगढ़ के धनगांव के दुग्ध उत्पादक किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। मुंगेली जिले के धनगांव (च.) में दुग्ध सहकारी समिति के गठन के बाद इसका पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर कुन्दन कुमार ने समिति के अध्यक्ष ऋषिराज सिंह और उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू को यह प्रमाण पत्र सौंपा।
अब इस समिति के पंजीयन के बाद, धनगांव सहित आसपास के 5 से 8 गांवों के किसान सीधे यहीं पर दूध बेच सकेंगे। इससे उन्हें शहर जाकर दूध बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय की बचत तो होगी ही, साथ ही आवागमन में होने वाला खर्चा भी कम होगा। किसानों को अब अपने ही गांव में वास्तविक मूल्य पर दूध बेचने का अवसर मिलेगा।
सहकार से समृद्धि’ योजना के तहत लगातार हो रहा विस्तार
उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. आर. एम. त्रिपाठी ने जानकारी दी कि यह पहल राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना ‘सहकार से समृद्धि’ के तहत की गई है। इस योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि अब तक मुंगेली जिले में 7 दुग्ध सहकारी समितियों का गठन हो चुका है। इससे न केवल किसानों को बेहतर सुविधा मिलेगी, बल्कि इससे उनकी आमदनी में भी वृद्धि होगी। यह समिति गांव के किसानों को संगठित कर उन्हें स्थायी आय का साधन उपलब्ध कराएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: