राज्य कृषि समाचार (State News)

धान छोड़ मक्का अपनाया, छत्तीसगढ़ के किसान को मिला ज्यादा मुनाफा

13 मई 2025, रायपुर: धान छोड़ मक्का अपनाया, छत्तीसगढ़ के किसान को मिला ज्यादा मुनाफा – छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक किसान ने परंपरागत धान की खेती छोड़कर मक्का उगाने का फैसला किया, जिससे उन्हें बेहतर मुनाफे की उम्मीद है। यह बदलाव कृषि विभाग की उस पहल का हिस्सा है, जिसमें ग्रीष्मकालीन सीजन में धान की जगह मक्का, दलहन और तिलहन जैसी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

पत्थलगांव ब्लॉक के चेचनडांड गांव के अरुण कुमार भगत ने अपने एक हेक्टेयर खेत में मक्का (किस्म कॉर्न-9544) की बुआई की। कृषि विभाग ने उन्हें बीज और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई। अरुण बताते हैं, “मक्के की खेती में धान की तुलना में कम पानी लगता है और लागत भी कम है। मुझे प्रति हेक्टेयर करीब 35 हजार रुपये का शुद्ध मुनाफा होने की उम्मीद है।”

अरुण ने बताया कि यह उनका फसल बदलने का पहला अनुभव है। उन्होंने कहा, “कृषि विभाग के मार्गदर्शन और सहयोग से यह संभव हुआ।” उनके मुताबिक, मक्का की खेती न केवल लागत में किफायती है, बल्कि बाजार में इसकी मांग भी अच्छी है।

कृषि विभाग के अनुसार, फसल विविधीकरण का मकसद पानी की बचत, मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखना और किसानों की आय बढ़ाना है। मक्का जैसी फसलों को कम पानी की जरूरत होती है, जिससे यह ग्रीष्मकालीन खेती के लिए उपयुक्त है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements