राज्य कृषि समाचार (State News)

उपार्जन केन्द्र पर अव्यवस्था, गोदाम संचालकों पर लगाया 10 हज़ार का अर्थदण्ड

08 अप्रैल 2023, हरदा: उपार्जन केन्द्र पर अव्यवस्था, गोदाम संचालकों पर लगाया 10 हज़ार का अर्थदण्ड – उपार्जन कार्य के दौरान गोदाम संचालक के कुप्रबन्धन व पार्किंग के लिये सुचारू व्यवस्था न होने के कारण गोदाम संचालक पर 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

जिला प्रबन्धक वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन हरदा ने बताया कि राधा वेयरहाउस, रवि वेयरहाउस, गिरधर वेयरहाउस तथा मेकलसुता वेयरहाउस पर गोदाम संचालक के कुप्रबन्धन एवं पार्किंग के लिये सुचारू व्यवस्था नहीं होने के कारण मेन रोड़ पर ट्रालियों की लंबी कतार लगी, जिस कारण अव्यवस्था हुई। इस कार्य की पुनरावृत्ति न हो, इसलिये जिला उपार्जन समिति के निर्णय अनुसार गोदाम संचालक पर 10 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।

Advertisement
Advertisement

उपार्जन केन्द्र प्रभारी  निलंबित – जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों में उपार्जन का कार्य जारी है। सहायक आयुक्त सहकारिता श्री वासुदेव भदोरिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सहकारी संस्था मर्या. नांदरा द्वारा चना उपार्जन कार्य में अनियमितता पाये जाने पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी श्री विनोद लाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement