प्रदेश के कई जिलों में वर्षा की संभावना
21 अप्रैल 2022, इंदौर । प्रदेश के कई जिलों में वर्षा की संभावना – कल से मप्र के मौसम का मिजाज़ बदला हुआ है। मौसम केंद्र ,भोपाल ने प्रदेश के सात संभागों के जिलों के अलावा अन्य जिलों में भी वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर, भोपाल,इंदौर, उज्जैन,नर्मदापुरम,ग्वालियर,एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा कटनी, जबलपुर ,नरसिंहपुर ,छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में भी बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों में नौगांव , छिंदवाड़ा और रतलाम में लू का प्रभाव रहा।
मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान नीमच ,मंदसौर,रतलाम,देवास ,सीहोर ,विदिशा,राजगढ़ ,इंदौर,खंडवा ,हरदा,खरगोन ,भोपाल,रायसेन,शाजापुर, श्योपुर और मुरैना जिलों में हल्की वर्षा के साथ धूल उड़ाने वाली हवाएं चलेंगी और वज्रपात भी हो सकता है, वहीं झाबुआ , अलीराजपुर , बड़वानी और धार जिलों में हल्की वर्षा ,झोंकेदार तेज़ हवाएं चलेंगी और निम्न दृश्यता और क्रमिक वज्रपात भी संभावित है। उज्जैन,बुरहानपुर,अशोकनगर,आगर,
महत्वपूर्ण खबर: पेयजल एवं सिंचाई की जरूरतों के लिए ईआरसीपी जरूरी : मुख्यमंत्री गहलोत