State News (राज्य कृषि समाचार)

केन्द्रीय सचिव ने किया पनचक्की वन धन केन्द्र का निरीक्षण

Share

15 फरवरी, 2021, जशपुरनगरकेन्द्रीय सचिव ने किया पनचक्की वन धन केन्द्र का निरीक्षण– सचिव कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग भारत सरकार श्री दीपक खांडेकर एवं कार्यपालक निदेशक टाइफेड श्री अनुपम त्रिवेदी ने जशपुर के पनचक्की में स्थित वन धन केंद्र का निरीक्षण करते हुए वहां बनाये जा रहे शुद्ध देशी महुआ सेनेटाइजर के निर्माण प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी ली। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र में स्वसहायता समूह की महिलाओ द्वारा महुआ सेनेटाइजर, चवनप्राश, दोना पत्तल, महुआ लड्डू सहित अन्य गतिविधियों का संचालन कर आत्मनिर्भर पर बन रही है।

श्री खांडेकर ने महिलाओं को इसी प्रकार आगे भी मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने सारुडीह चाय बागान का निरीक्षण कर चाय प्रोसेसिंग की जानकारी ली। इस अवसर पर उपनवन मण्डलाधिकारी श्री एस. गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *