राज्य कृषि समाचार (State News)

छतरपुर में कृषकों की राजस्व समस्याओं एवं ई-केवायसी के लिए लगाए जा रहे कैंप

30 जुलाई 2024, छतरपुर: छतरपुर में कृषकों की राजस्व समस्याओं एवं ई-केवायसी के लिए लगाए जा रहे कैंप –  छतरपुर जिले में राजस्व महाअभियान 2.0 को सफल बनाने एवं बेहतर  क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले के ग्रामों में राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की ई-केवाईसी करवाई जा रही है।

बुधवार को बक्सवाहा, लवकुशनगर, महाराजपुर, सटई सहित अन्य ब्लॉकों के ग्राम छापर, गौर एवं नंदगांव में राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, फौती नामांतरण, रास्ता विवाद आदि राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही पटवारियों द्वारा बी-1 का वाचन किया जा रहा है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राही ऐसे किसान जिन्होंने ई-केवायसी नहीं कराई है। ऐसे कृषकों को बैंक खाते से आधार को लिंक और ई-केवायसी कराना अनिवार्य है। कृषक पीएम किसान पोर्टल पर ई-केवायसी सीएससी सेन्टर व एमपी ऑनलाइन से भी करा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्र हितग्राही जिन्होंने ई-केवायसी नहीं कराई है। वह तत्काल बैंक खाते से आधार को लिंक कर ई-केवायसी कराएं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements