किसान मेले में भैंसे की कीमत 23 करोड़
19 अक्टूबर 2024, भोपाल: किसान मेले में भैंसे की कीमत 23 करोड़ – मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले में लाखों की कारों से भी महंगे भैंसों ने सबका ध्यान खींचा है. सिरसा के पलविंदर सिंह का भैंसा ‘अनमोल’, जिसकी कीमत 23 करोड़ आंकी गई है.
मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला चल रहा है, इसमें आप वहां मौजूद भैंसों की कीमत जान कर हैरान रह जाएंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी कीमत मर्सिडीज़ और फरारी कार से महंगी है. क्या कभी आप सोच सकते हैं कि किसी भैसे की कीमत 23 करोड़ रुपये भी हो सकती है ,लेकिन यहां मौजूद भैंसे अनमोल की कीमत 23 करोड़ है. वहीं, विधायक भैंस की कीमत 20 करोड़ है और भैंसे गोलू टू की कीमत 10 करोड़ है. ये सभी भैंसे मेले के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. लोग इन के साथ सेल्फी भी खींच रहे हैं और इन की झलक देखने के लिए बेताब भी हैं. सिरसा के रहने वाले पलविंदर का भैंसा अनमोल यहां मेले में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है क्योंकि पलविंदर के अनुसार इसकी कीमत 23 करोड रुपये लग चुकी है, लेकिन उन्होंने उसको बेचा नहीं, अनमोल की उम्र 8 साल है और यह मौसम के हिसाब से खाना खाता है. काजू, बादाम, छोले उसकी डाइट का हिस्सा है. वहीं, लगभग एक दिन में इस की खुराक का खर्चा 1500 रुपये के आसपास है. हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नरेंद्र सिंह मेले में अपने भैंसे गोलू टू और भैंसे विधायक को लेकर पहुंचे हैं, जो कि मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कीमत की बात करें तो भैंसे गोलू टू कि कीमत 10 करोड़ रुपये है और भैंसे विधायक की कीमत 20 करोड़ रुपये है. इन को भी देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: