राज्य कृषि समाचार (State News)

बिहार राज्य ने मखाना उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित किया, मिला एचएस कोड

04 जुलाई 2025, भोपाल: बिहार राज्य ने मखाना उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित किया , मिला एचएस कोड – बिहार राज्य ने मखाना उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित किया है क्योंकि यहां के उत्पादित मखाने न केवल विदेशों तक निर्यात होते है वहीं अब अंतरराष्ट्रीय एचएस कोड भी मिला है. यह कोड निश्चित ही वैश्विक बाजार में मखाने की पहचान और अधिक करने में मिल का पत्थर साबित होगा .

दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों के किसानों की मेहनत से उगाया जाने वाला मखाना अब एक अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्ट बन चुका है. इसे सुपर फूड कहा जाता है क्योंकि इसमें प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, आयरन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व भरपूर होते हैं. व्रत से लेकर वेट लॉस तक हर जगह मखाना फिट बैठता है. एचएस कोड मिलने से मखाना उत्पादकों और निर्यातकों को सीधा लाभ होगा. अब मखाना एक मान्यता प्राप्त कोड के तहत अंतरराष्ट्रीय बाजार में जाएगा, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ, टैक्स छूट और व्यापार की प्रक्रियाएं पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएंगी. निर्यात में पारदर्शिता आएगी, सीमा शुल्क में दिक्कतें कम होंगी और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को मखाने की गुणवत्ता और पहचान को लेकर भरोसा मिलेगा. साथ ही, इससे मखाने पर आधारित स्टार्टअप्स और प्रसंस्करण उद्योगों को भी नया जीवन मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें वैश्विक मानकों के अनुरूप काम करने का अवसर और सरकारी सहयोग मिलेगा.

क्या है एचएस कोड

एचएस कोड  एक तरह का डिजिटल पासपोर्ट है, जो किसी भी वस्तु को अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए पहचान देता है. इसे वर्ल्ड कस्टम्स ऑर्गेनाइजेशन  द्वारा विकसित किया गया है. हर उत्पाद को एक खास कोड दिया जाता है जिससे उसे वैश्विक स्तर पर आसानी से ट्रैक और ट्रेड किया जा सके. भारत में यह कोड 8 अंकों का होता है और इसका इस्तेमाल जीएसटी, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट और कस्टम ड्यूटी जैसे प्रोसेस में किया जाता है.

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement