छोटी-छोटी नर्सरी खोलने के लिए बिहार सरकार की नई पहल
30 जुलाई 2025, भोपाल: छोटी-छोटी नर्सरी खोलने के लिए बिहार सरकार की नई पहल – बिहार राज्य में छोटी-छोटी नर्सरी शुरू करने के लिए वहां की सरकार ने नई पहल की है. दरअसल राज्य में एकीकृत बागवानी विकास श्मिान के तरह निजी क्षेत्रों में छोटी नर्सरी खोलने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके लिए किसानों को सब्सिडी दी जाएगी.
सरकार की तरफ से छोटी नर्सरी की स्थापना के लिए कुल लागत का 50 फीसदी यानी आधा खर्च दिया जाएगा. सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देना और किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करना है.
बिहार कृषि विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार की तरफ से प्रति हेक्टेयर जमीन पर छोटी नर्सरी की स्थापना में आने वाली कुल लागत 20 लाख रुपये तय की गई है. योजना के तहत सरकार किसानों को कुल लागत का 50 फीसदी यानी 10 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से देगी. बता दें कि इस योजना को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लागू किया गया है. बता दें कि इस योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी लाभार्थियों को 2 किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त में सब्सिडी की कुल राशि का 60 फीसदी यानी 6 लाख रुपये दिया जाएगा. वहीं दूसरी किस्त में सब्सिडी की राशि का बचा हुआ 40 फीसदी यानी 4 लाख रुपये दिया जाएगा. सब्सिडी का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा जाएगा.
ऑनलाइन करें आवेदन
योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों को सबसे पहले उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा
होम पेज पर दिए गए ‘छोटी नर्सरी की स्थापना’ के लिंक पर क्लिक करना होगा
अगले पेज पर आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा
फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही और ध्यान से भरें.
आवेदन करने के बाद ‘सबमिट बटन’ पर क्लिक कर दें.
योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अपने जिले के उद्यान पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: