बिहार: किसानों को ट्रैक्टर-थ्रेशर पर मिलेगी 25 लाख तक की भारी सब्सिडी, 25 जुलाई से आवेदन शुरू
24 जुलाई 2025, भोपाल: बिहार: किसानों को ट्रैक्टर-थ्रेशर पर मिलेगी 25 लाख तक की भारी सब्सिडी, 25 जुलाई से आवेदन शुरू – बिहार सरकार ने किसानों और किसान संगठनों के लिए बड़ी सौगात दी है। राज्य कृषि विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन” योजना के तहत 25 लाख रुपये तक की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इस योजना के अंतर्गत इच्छुक किसान, किसान उत्पादक संगठन (FPO), स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, कृषक समूह, फेडरेशन या अन्य पंजीकृत संस्थाएं कृषि यंत्र खरीदने और कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि यंत्र बैंक व स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
25 जुलाई से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई 2025 से शुरू होगी। इच्छुक लाभार्थी farmech.bih.nic.in पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप में करना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
क्या है योजना का मकसद?
इस योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को उन्नत कृषि यंत्रों तक पहुंच दिलाना है, ताकि खेती की लागत घटे और उत्पादकता बढ़े। इसके अलावा जिन किसानों के पास खुद यंत्र खरीदने की क्षमता नहीं है, वे किराए पर भी ये यंत्र इन केंद्रों से ले सकेंगे।
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
1. ट्रैक्टर (35–50 HP): अधिकतम सब्सिडी ₹4 लाख
2. कृषि यंत्र बैंक / कस्टम हायरिंग सेंटर: अधिकतम सब्सिडी ₹10 लाख
3. स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर: अधिकतम सब्सिडी ₹25 लाख तक
4. सब्सिडी की राशि यंत्र की कीमत और चयनित श्रेणी पर निर्भर होगी।
किसे मिलेगा लाभ?
1. किसान उत्पादक संगठन (FPO)
2. फार्मर इंटरेस्ट ग्रुप (FIG)
3. स्वयं सहायता समूह (SHG)
4. ग्राम संगठन/क्लस्टर फेडरेशन
5. पंजीकृत संस्थाएं व सहकारी समितियां
कहां से लें ज्यादा जानकारी?
इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए जिले के सहायक निदेशक (यांत्रिकी) या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही सभी विवरण http://farmech.bih.nic.in पर उपलब्ध हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: