राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

भूपेंद्र सिंह ने साझा किए धानुका मोरटार के उपयोग के अनुभव

21 अगस्त 2025, इंदौर: भूपेंद्र सिंह ने साझा किए धानुका मोरटार के उपयोग के अनुभव – देश की प्रमुख कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक  लिमिटेड के उत्पाद ‘ धानुका मोरटार ‘ का धान की फसल में उपयोग के बाद दतिया जिले के किसान श्री भूपेंद्र सिंह राजपूत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इससे  तना छेदक व पत्ती लपेटक की समस्या से निजात मिल गई।

मैं भूपेन्द्र सिंह राजपूत, ग्राम वढेरा, तहसील व जिला दतिया का रहने वाला हूँ। मैं विगत 5 वर्षों से बासमती धान 1121, 1509 व 1692 प्रजाति की बुवाई कर रहा हूँ। मैं धान में सफेद सुंडी (गोभ की सुंडी) व पत्ती लपेटक सुंडी की समस्या से काफी परेशान था। मैंने जबसे धानुका के मोरटार का 200 ग्राम प्रति एकड़ की दर से  छिड़काव  किया तबसे सफेद सुंडी व पत्ती लपेटक इल्ली की समस्या से निजात मिली। मुझे धान की पैदावार भी करीब से 2 से 2.50 क्विंटल प्रति एकड़ ज्यादा मिली।

मैं सभी किसान भाईयों को इल्लियों के प्रभावी नियंत्रण के लिये धानुका के मोरटार का इस्तेमाल करने की सलाह देता हूँ। इसके उपयोग से धान में होने वाले अंडे, सुंडी व पतंगें समूह रूप से नष्ट हो जाते हैं और कीटों से लम्बे समय तक निजात मिल जाती है।  अधिक जानकारी के लिए मेरे मोबाइल नंबर 95220-97081 पर संपर्क कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements