भारतीय किसान संघ ने सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपा
16 सितम्बर 2025, भोपाल: भारतीय किसान संघ ने सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपा – भारतीय किसान संघ ने पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। आज 15/09/25 को भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में हजारों किसानों ने समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
पिछले कई दिनों से किसान बिजली की समस्या, खाद की समस्या, नकली कीटनाशक दवाओं एवं बीज की समस्या, राजस्व की समस्या को लेकर अपने अपने तहसील स्तर पर ज्ञापन दे रहा था।परंतु शासन प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा था।सरकार के द्वारा बीमा की राशि का भुगतान भी कई जिलों में किसानों को नहीं किया गया ।
जिन जिलों में बीमा दिया गया वहाँ भी बहुत विसंगतियां पाई गई। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर आज भारतीय किसान संघ न पूरे प्रदेश में एक साथ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन ज्ञापन दिया।ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान संघ ने उज्जैन के लैंड पूलिंग एक्ट का भी विरोध किया और सरकार को किसानों की जमीन नहीं छीनने देने की चेतावनी भी दी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture