राज्य कृषि समाचार (State News)

भाकिसं पांढुर्ना ने 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

09 जनवरी 2025, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना):भाकिसं पांढुर्ना ने 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा – भारतीय किसान संघ ( भाकिसं ) पांढुर्ना ने प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री को सम्बोधित अपनी 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन श्रीमती संध्या रावत ,नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी तिगांव  जिला पांढुर्ना को सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की गई।

सौंपे गए ज्ञापन में ग्रीन सोलर पम्प योजना का लाभ मप्र के किसानों को देने ,मुख्यमंत्री कृषक ऋण माफ़ी योजना 2023  से वंचित 805 किसानों की 1 करोड़, 65 लाख 77 हज़ार 162 रु  का शीघ्र भुगतान करने , उद्यानिकी फसलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल करने ,किसानों को फसल नुकसानी का मुआवजा देने , सौंसर ,  नांदनवाड़ी और पांढुर्ना के किसानों को कपास बिक्री में आ रही समस्या का समाधान कर कपास का उच्चतम  मूल्य 7521 / क्विंटल दिलाने और पांढुर्ना रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनों का ठहराव पांढुर्ना स्टेशन पर करने की मांग की गई। इसके अलावा किसानों  द्वारा पांढुर्ना आए जिला सहकारी बैंक ,छिंदवाड़ा के महाप्रबंधक श्री  अभय कुमार जैन को भी ज्ञापन सौंपकर  किसानों की लंबित ऋण ब्याज माफी और बैंक में जमा क्लेम राशि का शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई। श्री जैन ने बताया कि इस बारे में राज्य सरकार ने जानकारी मांगी थी , जिसमें दिसंबर तक के ब्याज की गणना कर सरकार को भेज दी है।

Advertisement
Advertisement

 ज्ञापन देते समय भाकिसं जबलपुर प्रान्त के संगठन मंत्री एवं छिंदवाड़ा, बालाघाट,सिवनी और पांढुरना जिला प्रभारी श्री पूरनलाल शर्मा , जिलाध्यक्ष श्री राजकुमार जायसवाल ,जिला मंत्री श्री नीरज दुबे ,संरक्षक श्री यादवराव डोबले ,श्री प्रकाश डोंगरे, श्री उमेश खोड़े, श्री नीलेश कलसकर ,श्री गणेश धारपुरे ,श्री पवन हिंगवे ,प्रमिला डोबले ,रीता पराडकर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement