राज्य कृषि समाचार (State News)

संभागायुक्त ने नीमच में राज्‍य स्‍तरीय सहकारी दुग्‍ध उत्‍पादक सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया

03 अप्रैल 2025, उज्जैन: संभागायुक्त ने नीमच में राज्‍य स्‍तरीय सहकारी दुग्‍ध उत्‍पादक सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया – केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्‍य आतिथ्‍य में आगामी दिनों में नीमच में राज्‍य स्‍तरीय सहकारी दुग्‍ध उत्‍पादक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

 संभाग आयुक्‍त उज्‍जैन संभाग उज्‍जैन   संजय गुप्‍ता ने   नीमच में इस राज्‍य स्‍तरीय सहकारी दुग्‍ध उत्‍पादक सम्मेलन के सफल आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस सम्मेलन में आचार्य विद्यासागर जीवदया (गौसेवा) सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय चयनित तीन गौशालाओं को संस्थागत श्रेणी के तीन पुरस्कार एवं चार संस्थाओं को सांत्वना पुरस्कार सहित गौसेवा के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के तीन पुरस्कार भी मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए जाएंगे। साथ ही राज्य स्तरीय देसी नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित तीन पुरस्कार एवं भारतीय नस्ल की गायों की दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता के आधार पर चयनित दुग्ध उत्पादकों को भी तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। इस अवसर पर दुग्‍ध उत्‍पादक सम्मेलन में प्रदर्शनी भी आयोजित की जावेगी। प्रदर्शनी में सांची के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी, कुक्कुट विकास निगम की ओर से अच्छी नस्ल की गाय, भैंस, बकरी एवं अन्य उन्नत पशु नस्लों की लाईव स्टॉक प्रदर्शनी के साथ पशु चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न नवाचारों को प्रतिबिंबित करती हुई पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Advertisement
Advertisement

संभागायुक्‍त श्री गुप्‍ता ने कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के साथ सम्‍मेलन स्‍थल दशहरा मैदान नीमच का निरीक्षण कर, इस राज्‍य स्‍तरीय सहकारी दुग्‍ध उत्‍पादक सम्‍मेलन की तैयारियों का अवलोकन किया। उन्‍होने दुग्‍ध उत्‍पादकों, समिति सदस्‍यों, आम नागरिकों के सम्‍मेलन स्‍थल पर बैठने की पृथक-पृथक सेक्‍टर बनाकर समूचित व्‍यवस्‍था, मंच निर्माण, प्रदर्शनी स्‍थल, पार्किंग व्‍यवस्‍था व अन्‍य आवश्‍यक प्रबंधों, व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में जानकारी ली और आवश्‍यक निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि गर्मी को ध्‍यान में रखते हुए सम्मेलन में सभी आवश्यक व्यवस्था एवं बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किए जाए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement