सोयाबीन एमएसपी पर खरीद की मंजूरी, मध्य प्रदेश सरकार को केंद्र की हरी झंडी
11 सितम्बर 2024, भोपाल: सोयाबीन एमएसपी पर खरीद की मंजूरी, मध्य प्रदेश सरकार को केंद्र की हरी झंडी – केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सोयाबीन खरीदी की अनुमति प्रदान कर दी है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस संबंध में केंद्र से 10 सितम्बर को अनुमति मांगी थी, जिसके बाद आज केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी मंजूरी दी।
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर प्रदेश के किसानों द्वारा सोयाबीन की एमएसपी बढ़ाने की मांग जोर पकड़ रही थी। किसान 6,000 रुपये प्रति क्विंटल का एमएसपी मांग रहे थे, जबकि केंद्र सरकार ने 2024-25 के लिए सोयाबीन की एमएसपी 4,892 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की है। फिलहाल, मंडियों में सोयाबीन का भाव 4,000 से 4,500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा था।
कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था, जिसमें राज्य में एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी की अनुमति मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश में सोयाबीन की खरीदी शुरू की जाएगी।
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की जैसे ही मध्यप्रदेश सरकार का प्रस्ताव मिला, तुरंत कार्यवाही करते हुए सोयाबीन की एमएसपी पर खरीदी की अनुमति दे दी गई है। मंगलवार को राज्य सरकार की कैबिनेट ने सोयाबीन खरीदी का प्रस्ताव पास किया और इसे केंद्र सरकार को भेजा, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए केंद्र से अनुमति मिल गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: