राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान भाई स्प्रिंकलर, पाइप लाईन, पंप सेट के लिए ऑनलाईन आवेदन करें 27 जुलाई से

27 जुलाई 2022, भोपाल: किसान भाई स्प्रिंकलर, पाइप लाईन , पंप सेट के लिए ऑनलाईन आवेदन करें 27 जुलाई से – मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी  संचालनालय द्वारा केन्द्र प्रवर्तित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) योजना के तहत विभिन्न घटकों में किसानों से सिंचाई यंत्रों के लिए 27 जुलाई से 4 अगस्त 2022 तक पोर्टल dbt.mpdage.org पर आवेदन आमंत्रित किये गये है। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरुद्ध लॉटरी ऑनलाईन खोली जायेगी।

जानकारी के मुताबिक एनएफएसएम (दलहन) के तहत प्रदेश के सभी जिलों से स्प्रिंकलर, पाइप लाईन एवं पंप सेट (डीजल/विद्युत) के लिए तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (गेहूं) में स्प्रिंकलर, पाईप लाईन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम के लिए 17 जिले – कटनी, सिवनी, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सतना, खंडवा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी के कृषक आवेदन कर सकते है।

Advertisement
Advertisement
टरफा योजना

इसी प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (टरफा) में  स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट के लिए 19 जिले -कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, रायसेन, होशंगाबाद, बैतुल के किसान आवेदन कर सकते है।

बुंदेलखंड विशेष पैकेज-

वहीँ  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (बुंदेलखंड विशेष पैकेज) में स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत) के लिए 7 जिले सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, निवाड़ी के किसान आवेदन कर सकते है।

Advertisement8
Advertisement

वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (धान) में पंप सेट (डीजल/विद्युत) के लिए 8 जिले कटनी, मंडला, डिंडोरी, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, अनूपपुर के किसान आवेदन के लिए पात्र है।

Advertisement8
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर:मध्य प्रदेश कृषि विभाग द्वारा खाद के अवैध भंडारण पर की गई बड़ी कार्यवाही

Advertisements
Advertisement5
Advertisement