राज्य कृषि समाचार (State News)

बायो रिसोर्स सेंटर स्थापित करने के लिये आवेदन आमंत्रित

28 अगस्त 2025, बुरहानपुर: बायो रिसोर्स सेंटर स्थापित करने के लिये आवेदन आमंत्रित – भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत जिले को 20 क्लस्टर (समूह) बनाने के लक्ष्य प्रदाय किये गये है इसके तहत प्रत्येक तीन क्लस्टर के बीच दो बायो रिसोर्स सेन्टर की स्थापना की जाना है।

उपसंचालक कृषि विभाग श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि, बायो रिसोर्स सेन्टर के लिये स्थानीय कृषि  उद्यमी  अथवा एफ.पी.ओ., स्वयं सहायता समूह अथवा सहकारी  समितियां  पात्र  होंगे , आवेदक की स्वयं की जमीन होने पर प्राथमिकता दी जायेगी, बायो रिसोर्स सेंटर बनाये जाने वाले उत्पादों को रखने के लिये पर्याप्त भंडारण व्यवस्था होनी  चाहिए , प्राकृतिक खेती में कम से कम दो वर्षों का अनुभव होने पर प्राथमिकता दी जायेगी, बायो रिसोर्स सेंटर के पास कच्चा माल जैसे- गौमूत्र, गोबर की पर्याप्त मात्रा हो या 5 कि.मी. के दायरे में गौशाला हो। क्लस्टर क्षेत्र में बायो रिसोर्स सेंटर स्थापना को प्राथमिकता दी जायेगी, क्लस्टर क्षेत्र में कोई संस्था/एफ.पी.ओ./ सोसायटी न होने पर कृषि  उद्यमी  का भी चयन किया जा सकता है। राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत बायो रिसोर्स सेन्टर स्थापित करने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये  हैं  बायो रिसोर्स सेन्टर स्थापित करने के लिये आवेदक को एक लाख रूपये की  वित्तीय  सहायता प्रदान की जायेगी, जो पचास हजार रूपये की दो-दो  किस्तों  में दी  जाएगी ।

जो संस्थाएं बायो रिसोर्स सेंटर स्थापित करना चाहती  हैं , वे आवेदन प्राप्त करने हेतु परियोजना संचालक आत्मा जिला बुरहानपुर में आकर श्री आर.एस.निगवाल उप परियोजना संचालक आत्मा या मो.न. 9752718410 पर सम्पर्क करें।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement
Advertisement