राज्य कृषि समाचार (State News)पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

अशोकनगर में कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

08 सितम्बर 2025, अशोकनगर: अशोकनगर में कृषक पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित – जिले के किसानों को अवगत कराया गया है कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) अंतर्गत वर्ष 2025-26 के सर्वोत्तम जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय कृषक  पुरस्कार  कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी क्षेत्र में कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि  तकनीक , उपज एवं उत्पादकता के आधार पर  प्रदान किये जायेगें।

विकासखण्ड स्तरीय  पुरस्कार  प्रति विकासखण्ड संख्या 05  पुरसकर  दिये जायेगे। प्रति  पुरस्कार  राशि 10000 रुपये है। इसी प्रकार जिला स्तरीय 10 कृषक  पुरस्कार  प्रदान  किये जायेगें। प्रति  पुरस्कार  राशि 25000 रुपये है। आवेदन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि दिनांक 15 सितम्बर 2025 तक है।

इच्छुक कृषक निर्धारित आवेदन कार्यालय उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विकास, अशोकनगर एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अशोकनगर, ईसागढ़, मुंगावली, चंदेरी एवं बी.टी.एम. से प्राप्त कर सकते हैं। अपने आवेदन में प्रविष्टियां भरकर निर्धारित तिथि तक कार्यालय में जमा  कराएं । किसानों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागी बनें। पूर्व में पुरस्कृत  चयनित किसान पुनः आवेदन न  करें ।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements