बायो इनपुट रिसोर्स सेन्टर हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
18 अगस्त 2025, शाजापुर: बायो इनपुट रिसोर्स सेन्टर हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित – भारत सरकार के कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय की नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत शाजापुर जिले में 17 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) खोले जाएंगे I
किसान कल्याण तथा कृषि विकास परियोजना संचालक ‘आत्मा ‘श्री आरएल जामरे ने बताया कि जिले में योजना के अंतर्गत 25 नेचुरल फार्मिंग क्लस्टर बनाए गए हैं। हर 03 क्लस्टर पर 02 बीआरसी की स्थापना की जानी हैं। बीआरसी के लिए आवेदन स्थानीय कृषि उद्यमी, किसान उत्पाद संगठन, स्वयं सहायता समूह, प्राथमिक सेवा सहकारी समिति मर्यादित से मांगे गए है।
आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 31 अगस्त शाम 06 बजे तक विकासखंड क्रियान्वयन समिति, विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा व परियोजना संचालक आत्मा को देना होगा। जिले में बीआरसी शाजापुर में 04, मोमन बड़ोदिया में 05, शुजालपुर में 04 एवं कालापीपल में 04, इस तरह कुल 17 सेंटर स्थापित किए जाएंगे। आवेदन के साथ जरुरी दस्तावेजों में संस्था का पंजीयन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और सदस्यों की सूची देना अनिवार्य है। इसके अलावा अन्य शर्तों का पालन करना भी अनिवार्य होगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


