राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि यंत्रों के लिए 4 से 13 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

4 सितम्बर 2021, भोपाल । कृषि यंत्रों के लिए 4 से 13 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ,मप्र भोपाल द्वारा  वर्ष 2021-22 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (https://dbt.mpdage.org/index.htm) पर निम्नलिखित कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे हैं । कृषक दिनांक 04 सितम्बर 2021 दोपहर 12 बजे से 13 सितम्बर 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।  प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 14 सितम्बर  2021 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी। आवेदन हेतु उपलब्ध यंत्र :- 1. स्वचालित रीपर / रीपर 2. मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर 3. पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित) 4. विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड)।
 
 इसी तरह  जिन जिलों में वर्गवार, श्रेणीवार  (स्प्रिंकल, ड्रिप, पाइपलाइन, विद्युत पंप) के लक्ष्य रिक्त रह गए उनके विरूद्ध आवेदन उन्ही वर्ग,श्रेणी में सोमवार दिनांक 13/09/2021 से पोर्टल पर आमंत्रित किए जाएंगे । इसके अलावा  उद्यानिकी विभाग, लक्ष्य सम्बंधित जानकारी योजना संरक्षित खेती -ग्रीन हाउस ढांचा (टयूब्लर स्ट्रक्चर) – 2080 से 4000 वर्ग मीटर तक,शेड नेट हाउस – टयूब्लर स्ट्रक्चर, प्लास्टिक मल्चिंग, योजना फसलोपरांत प्रबंधन (एमआईडीएच ) – पैक हाउस, योजना फल क्षेत्र विस्तार- अनार उच्च घनत्व ड्रिप रहित, नीबू उच्च घनत्व ड्रिप रहित।इसके लिए प्रज्जवल आत्मनिर्भर हेतु जिला सीहोर के बुधनी और नसरुल्लागंज को अतिरिक्त भौतिक  और वित्तीय लक्ष्य जारी किए गए हैं ।  योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना घटक -ड्रिप, मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर।  इन दोनों योजनाओं के लक्ष्य 6 सितंबर 2021 को प्रातः 11 बजे जारी होंगे। नोट – उपरोक्त दर्शाए गये लक्ष्यों के संबंध में जिलो को आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक आवेदन किया जा सकेगा। 

पोर्टल सम्बंधित जानकारी के लिए वैकल्पिक संपर्क नंबर – 8109929355

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement