राज्य कृषि समाचार (State News)

अशोकनगर में 7 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर हेतु आवेदन आमंत्रित

08 सितम्बर 2025, अशोकनगर: अशोकनगर में 7 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर हेतु आवेदन आमंत्रित – अशोकनगर जिले को राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजनांतर्गत 10 क्लस्टर का लक्ष्य प्राप्त है। इन क्लस्टरों में 07 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर (बी.आर.सी.) की स्थापना किया जाना है। इस हेतु योजनांतर्गत राशि रु. 1.00 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जो 50,000- 50,000 रुपये की दो किश्तों में प्रदान की जायेगी।

 बी.आर.सी. प्राकृतिक खेती हेतु आवश्यक जैव आदान तैयार कर किसानों को आपूर्ति करेगा एवं ऐसे किसान जो स्वयं के द्वारा जैव आदान तैयार नहीं कर सकते, उन्हें उचित मूल्य पर विक्रय कर उद्यम के रूप में विकसित किया जाएगा। जैव आदान तैयार करने हेतु आवश्यक कच्चे माल की उपलब्धता के लिए पौधों पर आधारित बायोमास, गौमूत्र, गोबर की आपूर्ति के लिए स्वयं अथवा निकटवर्ती गौशाला से अनुबंध उपरांत व्यवस्था कर सकते हैं। बी.आर.सी. की स्थापना एवं संचालन हेतु इच्छुक एन.जी.ओ./एफ.पी.ओ./पंजीकृत गौशाला/अन्य पंजीकृत संस्थाएं, कार्यालय परियोजना संचालक ‘आत्मा’ जिला अशोकनगर में सम्पर्क कर आवेदन प्रारूप एवं विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त करें।बी.आर.सी. की स्थापना हेतु 20 सितम्बर 2025 तक आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते  हैं ।

बी.आर.सी. की अधिक जानकारी के लिये डॉ. बैजनाथ सिंह यादव, विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक, वि.ख.- मुंगावली एवं अशोकनगर, मोबाइल नं. 9009910384 एवं श्री लक्ष्मण शर्मा, सहायक तकनीकी प्रबंधक, वि.ख. ईसागढ़ मोबाइल नं. 9074332834 एवं नरोत्तम शर्मा सहायक तकनीकी प्रबंधक, वि.ख. चन्देरी मोबाइल नं. 8269519971 से संपर्क कर सकते  हैं ।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements