निवाड़ी जिले में 7 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर के लिए आवेदन आमंत्रित
05 सितम्बर 2025, निवाड़ी: निवाड़ी जिले में 7 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर के लिए आवेदन आमंत्रित – भारत सरकार के द्वारा प्राकृतिक खेती को बढावा देने हेतु नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के तहत निवाडी जिले मे प्राकृतिक खेती के 10 क्लस्टर बनाए गए हैं , जिसमे प्रत्येक 3 क्लस्टर पर 2 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर (बी०आर०सी०) का स्थापना की जानी है। इस प्रकार निवाड़ी जिले में कुल 7 बी०आर०सी० बनाये जाने है। बी०आर०सी० स्थापना हेतु स्थानीय कृषि उद्यमी, किसान उत्पाद संगठन, स्वयं सहायता समूह, प्राथमिक सेवा सहकारी समिति मर्या० आवेदन कर सकते हैं । आवेदन पत्र परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय / वि०ख० स्तरीय वरि०कृ०वि०अधि० व बी०टी०एम० कार्यालय से प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर 10 सितम्बर 2025 शाम 06:00 बजे तक परियोजना संचालक आत्मा निवाड़ी कार्यालय, वि०ख० स्तर पर वरि०कृ०वि०अधि० / बी०टी०एम० कार्यालय में जमा करा सकते हैं ।
आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजो मे संस्था का पंजीयन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सदस्यो की सूची, उत्पादन भंडारण व्यवस्था, कम से कम 02 वर्षों का प्राकृतिक खेती का अनुभव, बी०आर०सी० संचालक का प्लान देना होगा। आवेदक को अपने खेत में जैव इनपुट का उपयोगकर्ता होना चाहिये। बी०आर०सी के पास पशुधन, पौधों पर आधारित बायोमास जैसे कच्चे माल की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिये, यदि गौमूत्र और गोबर की आपूर्ति स्वयं नहीं हो तो पाँच कि०मी० के दायरे में गौशाला होना आवश्यक है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


