राज्य कृषि समाचार (State News)

प्लास्टिक लाईनिंग ऑफ फार्म पौण्ड योजना में आवेदन आमंत्रित

25 फरवरी 2023, बड़वानी: प्लास्टिक लाईनिंग ऑफ फार्म पौण्ड योजना में आवेदन आमंत्रित – बड़वानी जिले में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत उद्यानिकी विभाग द्वारा प्लास्टिक लाईनिंग ऑफ फार्म पौण्ड के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। वर्गवार लक्ष्य इस प्रकार हैं -सामान्य 12285 वर्गमीटर, अजजा – 3838 वर्गमीटर एवं अजा. 3065 वर्गमीटर है। जिसमें अनुदान रू. 50.275 प्रति वर्ग मीटर देय है। इसी तरह यंत्रीकरण योजना के तहत पावर नेपसेक स्प्रेयर पम्प (12 से 16 लीटर) 50 के लक्ष्य मिले हैं , जिसमें सामान्य कृषकों के लिये रू. 3000 रुपये एवं अ.ज.जा. एवं अ.जा. कृषकों के लिए रू. 3800 रुपये का अनुदान देय है। विकास खण्ड पाटी में चैनलिंक फेेंसिंग के 26 हैक्टेयर के लिये आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं ।

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अन्तर्गत नैपसेक स्प्रेपम्प 16 लीटर क्षमता के सभी वर्गो के लिए लागत का 40 प्रतिशत अधिकतम अनुदान देय है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप संचालक उद्यान जिला बड़वानी तथा विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ/ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी से सम्पर्क करें। इच्छुक किसान विभाग के एमपी एफएसटीएस पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं ।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (24 फरवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement