शाजापुर में नवीन उर्वरक प्रणाली का उपयोग करने की अपील
11 अक्टूबर 2025, शाजापुर: शाजापुर में नवीन उर्वरक प्रणाली का उपयोग करने की अपील – म.प्र.शासन द्वारा शाजापुर जिले में नवीन उर्वरक वितरण व्यवस्था लागू की गई है। जिसमें पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जिले का चयन किया गया है।किसान भाई नवीन उर्वरक प्रणाली का उपयोग कर उर्वरक प्राप्त करें।
उप संचालक कृषि श्री आरएल जामरे ने बताया कि नवीन उर्वरक वितरण व्यवस्था के संबंध में कृषक को क्यू. आर. कोड को स्कैन करना होता है। स्केन के पश्चात आधार कार्ड नंबर डालने पर ओ.टी.पी. सत्यापित करना होता है, इसके पश्चात पोर्टल पर चाही गई जानकारी जैसे सहकारिता या निजी का ऑप्शन आता है। ऐसे किसान भाई सहकारी संस्था के सदस्य है तो सहकारिता डालने पर सहकारी संस्था से एवं निजी डालने पर निजी संस्थान से खाद प्राप्त कर सकते है पश्चात किसान द्वारा बोई जाने वाली फसल अंकित करने पर फसल अनुसार उर्वरक की मात्रा आती है। किसान द्वारा चाहा गया उर्वरक अंकित करने पर टोकन जनरेट होता है। किसान भाई वह टोकन लेकर किसी भी निजी या सहकारी संस्था में जाकर अपना मन चाहा उर्वरक प्राप्त कर सकता है। रिटेलर द्वारा किसान का टोकन स्कैन करने पर किसान द्वारा चाहा गया उर्वरक की मात्रा प्रदान की जाती है। जिले में निजी एवं सहकारिता में कुल 36730 में.टन उर्वरक उपलब्ध है। जिसमें यूरिया- 15164 मी .टन, डीएपी- 3105 मी .टन, एनपीके-5666 मी .टन, पोटाश-162 मी .टन. एवं एसएसपी-12633 मी टन उपलब्ध है ।
उप संचालक कृषि श्री जामरे ने किसान भाईयों एवं उर्वरक विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि किसान भाई म.प्र. शासन द्वारा चलाई जा रही नवीन उर्वरक प्रणाली जो सरल एवं आसान है का उपयोग कर आवश्यकतानुसार उर्वरक प्राप्त करें तथा उर्वरक विक्रेता भी शासन द्वारा चलाई जा रही नवीन उर्वरक प्रणाली के अन्तर्गत किसानों को सहयोग करते हुए उर्वरक वितरण करें। उक्त प्रणाली में कठिनाई आने पर उप संचालक कृषि एवं समस्त कृषि अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा रहा है ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture