राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को सुविधा की एक और सौगात

12 जून 2021, इंदौर । किसानों को सुविधा की एक और सौगात – कृषि एवं व्यावसायिक यंत्रों के नए स्वरूपों ने किसानों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई है , उनमें अब पत्थर तोड़ने वाला रोटावेटर भी शामिल हो गया है। इस नए यंत्र से खेत में रास्ता निर्माण और ज़मीन को समतल करने में बहुत आसानी हो गई है।

हम जिस आधुनिक यंत्र की बात कर रहे हैं , वह एक ऐसा पत्थर तोड़ने वाला रोटावेटर है , जिससे ज़मीन में धंसे पत्थरों को आसानी से तोड़ा जा सकता है। इस नए साधन से घंटों का काम मिनटों में हो जाता है। खेतों में अवरोध बन रहे पत्थरों को यह रोटावेटर कुछ ही देर में धूल में बदल देता है। प्रस्तुत वीडियो में इसे देखा जा सकता है।

Advertisement
Advertisement

किसानों का कहना है कि इस रोटावेटर से कम समय में खेत को समतल कर रास्ता भी बनाया जा सकेगा। जिस जगह पत्थरों के कारण बुवाई करने में परेशानी होती थी , अब वहां की ज़मीन का भी उपयोग कर सकेंगे। इस यंत्र के निर्माताओं ने किसानों को सुविधा की एक और सौगात दे दी है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement