State News (राज्य कृषि समाचार)

किसानों को सुविधा की एक और सौगात

Share

12 जून 2021, इंदौर । किसानों को सुविधा की एक और सौगात – कृषि एवं व्यावसायिक यंत्रों के नए स्वरूपों ने किसानों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई है , उनमें अब पत्थर तोड़ने वाला रोटावेटर भी शामिल हो गया है। इस नए यंत्र से खेत में रास्ता निर्माण और ज़मीन को समतल करने में बहुत आसानी हो गई है।

हम जिस आधुनिक यंत्र की बात कर रहे हैं , वह एक ऐसा पत्थर तोड़ने वाला रोटावेटर है , जिससे ज़मीन में धंसे पत्थरों को आसानी से तोड़ा जा सकता है। इस नए साधन से घंटों का काम मिनटों में हो जाता है। खेतों में अवरोध बन रहे पत्थरों को यह रोटावेटर कुछ ही देर में धूल में बदल देता है। प्रस्तुत वीडियो में इसे देखा जा सकता है।

किसानों का कहना है कि इस रोटावेटर से कम समय में खेत को समतल कर रास्ता भी बनाया जा सकेगा। जिस जगह पत्थरों के कारण बुवाई करने में परेशानी होती थी , अब वहां की ज़मीन का भी उपयोग कर सकेंगे। इस यंत्र के निर्माताओं ने किसानों को सुविधा की एक और सौगात दे दी है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *