राज्य कृषि समाचार (State News)

पशुपालन एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण प्रशिक्षण का समापन

4 मई 2022, इंदौर । पशुपालन एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण प्रशिक्षण का समापन – बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान आरसेटी इंदौर द्वारा विगत 10 दिनों  से भैंसलाय तहसील महू में संचालित किए गए डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण प्रशिक्षण का समापन हुआ । मूल्यांकनकर्ता श्री भारत भूषण शुक्ला एवं श्री दीपक राय ने प्रशिक्षुओं का मूल्यांकन किया। इस प्रशिक्षण में  इंदौर जिले के ग्राम मेण मांजरा के निवासी और स्व सहायता समूह सदस्य  कुल 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।

प्रशिक्षण समापन के मौके पर  प्रशिक्षुओं ने बताया कि हम पारंपरिक तरीके से पशु पालन कर रहे हैं, किंतु आधुनिक तकनीकों एवं पशु उपचार की जानकारी ना होने के कारण पशुपालन व्यवसाय में हानि उठाना पड़ती  थी। इस प्रशिक्षण के दौरान हमें पशुओ की अच्छी तरह से देखभाल, पोषण एवं टीकाकरण के साथ-साथ बीमारियों के उपचार की जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही गोबर से केंचुआ खाद बनाने की विधि से जाना कि  कैसे पशु अपशिष्ट को काले सोने में परिवर्तित करके भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के साथ -साथ अच्छी आय अर्जित की जा सकती है ।

Advertisement
Advertisement

आभार प्रदर्शन करते हुए आरसेटी निदेशक श्री ओमप्रकाश मंशारामानी ने कहा कि कोई भी व्यवसाय छोटा या बड़ा नहीं होता है, उससे होने वाला लाभ एवं सामाजिक विकास अति महत्वपूर्ण होता है। इसीलिए किसी भी कार्य को छोटा या बड़ा ना समझें । भविष्य निर्माण और आजीविका संवर्धन पर विशेष ध्यान दें।कार्यक्रम में संकाय सदस्य श्रीमती रूपा कौशल, श्री अपूर्व जैन, कार्यालय सहायक श्री पवन नायक, निशा वर्मा एवं श्री विकास राठौर उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement