अनुदानित यूरिया के अवैध परिवहन पर एफआईआर दर्ज़
उर्वरक लाइसेंस भी निलंबित
11 दिसंबर 2025, इंदौर: अनुदानित यूरिया के अवैध परिवहन पर एफआईआर दर्ज़ – कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार इंदौर जिले में सघन गुण नियंत्रण अंतर्गत गत दिवस जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल एवं विकास खण्ड स्तरीय गुण नियंत्रण दल, महू द्वारा संयुक्त रूप से मेसर्स माहेश्वरी एग्रो सेल्स धार रोड मानपुर के प्रतिष्ठान एवं गोदामों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रतिष्ठान के प्रोप्रायटर श्री रजत अजमेरा द्वारा निमरानी खरगोन में अनुदानित यूरिया का अवैध रूप से परिवहन एवं विक्रय किया जाना पाया गया।
जिस पर उर्वरक निरीक्षक सह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी महू के द्वारा मेसर्स माहेश्वरी एग्रो सेल्स धार रोड मानपुर के प्रोप्रायटर श्री रजत अजमेरा के विरुद्ध पुलिस थाना मानपुर में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है। इसके साथ ही अधिसूचित प्राधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला इंदौर द्वारा जारी मेसर्स के उर्वरक लायसेंस को भी निलंबित कर दिया गया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


