इंदौर में खाद्यान्नों की आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली मशीनों की प्रदर्शनी 6 से 8 फरवरी तक
08 जनवरी 2026, इंदौर: इंदौर में खाद्यान्नों की आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली मशीनों की प्रदर्शनी 6 से 8 फरवरी तक – ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के तत्वावधान में दाल , अनाज एवं अन्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की अति आधुनिक मशीनरी की प्रदर्शनी ग्रेनेक्स इंडिया का आयोजन आगामी 6 से 8 फरवरी 26 तक BAPS श्री स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर , बायपास रोड़, नायता मुंडला , इंदौर में होने जा रहा है। इस प्रदर्शनी में 200 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां भाग ले रही हैं।
तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में चीन, जापान, टर्की ,स्पेन , ताइवान , कोरिया और इंग्लैंड सहित अन्य देशों की अनेक कंपनियों के साथ ही चेन्नई , बेंगलुरु , अहमदाबाद, राजकोट , सोनीपत, फरीदाबाद , दिल्ली सहित अनेक शहरों के खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की मशीन निर्माता कंपनियां सुबह 10 से शाम 7 बजे तक अपनी अत्याधुनिक मशीनों का लाइव डेमो देंगी। इससे व्यापारियों को एक स्थान पर ही सभी प्रकार की मशीनों की जानकारी मिल जाएगी।
इसके अलावा इस प्रदर्शनी में कलर सॉर्टेक्स मशीन, पैकिंग निर्माता मशीन ,क्लीनर , ग्रेडर , स्टोनर व एलिवेटर बनाने वाली कम्पनी , सीड प्रोसेसिंग, ग्रेन की क्वालिटी जाँच हेतु लैब इक्विपमेंट , ड्रायर , ग्रेविटी सेपरेटर ,भंडारण की समस्या के निदान के लिए साइलो कंपनियां,मैग्नेट , गियर बॉक्स निर्माता , इलेक्ट्रिक पैनल निर्माता कम्पनी , स्पाइसेस मिलिंग प्लांट निर्माता कम्पनी ,पीनट मिलिंग सहित अनेक छोटी -बड़ी मशीनें बनाने वाली कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन और लाइव डेमो करेंगी। श्री अग्रवाल ने दाल , अनाज एवं अन्य खाद्य प्रसंस्करण व्यापारियों से इस प्रदर्शनी में आकर अपने उद्योगों से संबंधित नई मशीनों की जानकारी लेकर अपने कारोबार और व्यापार को अधिक उन्नतशील बनाने की अपील की है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


