टेक्नो ज़ेड और फर्टिस डब्ल्यूजी का कमाल, भरपूर फसल से किसान खुशहाल
01 नवंबर 2025, नई दिल्ली: टेक्नो ज़ेड और फर्टिस डब्ल्यूजी का कमाल, भरपूर फसल से किसान खुशहाल – देश की प्रसिद्ध कम्पनी एसएमएल लि द्वारा किसानों की फसल की उपज बढ़ाने के लिए दो उत्पादों टेक्नो ज़ेड और फर्टिस डब्ल्यूजी की जोड़ी को पेश किया गया है, जिसका किसानों की ओर से अच्छा प्रतिसाद मिला है , क्योंकि किसानों को इनके प्रयोग से फसल का गुणवत्तायुक्त बेहतर उत्पादन मिला है।
टेक्नो ज़ेड और फर्टिस डब्ल्यूजी की विशेषताएं – कम्पनी के हेड क्रॉप न्यूट्रीशन पोर्टफोलियो मैनेजमेंट श्री अंजनी मनबंश ने टेक्नो ज़ेड ज़िंक और फर्टिस डब्ल्यूजी की विशेषताओं और फायदों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टेक्नो ज़ेड में ज़िंक और फर्टिस डब्ल्यूजी में सल्फर होने से यह पौधों को ज़रूरी पोषण प्रदान करता है। टेक्नो ज़ेड, ओआरटी तकनीक से निर्मित सूक्ष्मकणों वाला ज़िंक खाद है , जो फसल को लम्बे समय तक ज़िंक उपलब्ध कराता है। फसल की जड़ों द्वारा अधिक अवशोषण किए जाने से फसल की उत्पादकता और गुणवत्ता में वृद्धि के साथ ही दाने में ज़िंक की मात्रा भी अधिक मिलती है। चूँकि यह उत्पाद माइक्रोग्रेन्यूल फार्मुलेशन से बना है , इसलिए इसके इस्तेमाल से मिट्टी में ज़िंक का फसल की पोषक जड़ों की सतह तक समानांतर फैलाव होता है। इसकी अन्य उर्वरकों के साथ मिश्रण में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होती है और फास्फेटिक उर्वरक के साथ स्थिर ( फिक्स ) नहीं होता है। टेक्नो ज़ेड की खास बात यह है कि इसे किसी भी विधि से खेत में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह उत्पाद दोहरे पोषक तत्व युक्त होने से सल्फर की वजह से मिट्टी के पी एच मान में सुधार होता है , जिससे ज़िंक और अन्य पोषक तत्वों का फसल द्वारा अधिक अवशोषण होता है। यह पौधों में वृद्धि नियामक ( ऑक्जिन ) बनने में भी सहायक होता है। इससे फसल में रोग और कीट प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। इसकी 4 से 12 किलो /एकड़ ( हर भुरकाव के साथ खाद में मिलाकर ) प्रयोग करने की अनुशंसा की गई है।
फर्टिस डब्ल्यूजी अन्य पोषक तत्वों को ग्रहण करने में मददगार होने के साथ ही क्षारीय मिट्टी के पीएच में भी सुधार करता है। पौधों की स्वस्थ वृद्धि एवं विकास से उच्च गुणवत्ता वाली ज़्यादा पैदावार मिलने से प्रति एकड़ अधिक आमदनी होती है। इसके अलावा यह फसल की भंडारण क्षमता की गुणवत्ता को भी सुनिश्चित करता है , जिससे फसल लम्बे अर्से तक सुरक्षित रहती है। इसकी 6 से 18 किलो / एकड़ ( हर भुरकाव के साथ खाद में मिलाकर ) प्रयोग करने की अनुशंसा की गई है। टेक्नो ज़ेड और फर्टिस डब्ल्यूजी की जोड़ी खेत में ऐसा कमाल दिखाती है कि भरपूर फसल पाकर किसान खुशहाल नज़र आते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

