अलीराजपुर, झाबुआ, सिवनी और मंडला जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना
25 जून 2025, इंदौर: अलीराजपुर, झाबुआ, सिवनी और मंडला जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर; ग्वालियर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर; भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा,जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – कट्ठीवाड़ा 211.0, मंडला 131.0, विजयराघवगढ़ 118.0, सिंगौड़ी 116.2, कुसमी 98.0, चुरहट 96.0, झाबुआ 89.2, जयतपुर 86.0, कुं भराज 80.0, मोहनगढ़ 79.0, मोहगांव 75.2, मटीयारी,72.0, बालाघाट 70.5, ईसागढ़ 70.0, मेहंदवानी 68.4, नि वास 68.4, सारंगपुर 67.4, इछावर 63.0,स्लीमानाबाद 61.0, थांदला 60.4, राजगढ़ 60.3, कि रनापुर 60.2, बरही 59.0, पाली 58.6, उदयगढ़ 58.3, सोहागपुर शहडोल 57.0, उज्जैन 56.4, धुंधड़का 55.0, अमानगंज 54.0, नर्मदापुरम 50.6, भाभरा 50.1, रामा 49.2, मुंगावली 49.0, बड़ा मलहेरा 48.4, लाल बर्रा 47.3, नौरोजाबाद 47.2, गुना 47.1, झार्डा 47.0, अजयगढ़ 46.2, नागदा46.2, खि लचीपुर 46.0, मोमन बड़ोदिया 46.0, श्योपुर 46.0, उमरिया 45.9, चंदिया 44.6, बांदा 44.0, बुढ़ार 44.0, गुढ़ 42.0, सीतामऊ 39.6, घोड़ा डोंगरी 39.0, बीना 38.6, वारासिवनी 38.3, चन्नौड़ी 38.0, करकेली 36.9,शाहपुर 36.0, भेंदर 36.0, नटेरन 36.0, बक्स्वाहा 35.8, जोबट 35.1, चिचोली 35.0, पृथ्वीपुर 35.0, बुधनी 35.0, मेघनगर 34.0, सुसनेर 32.6, मालथौन 32.2, गरोठ 32.0, सेमरिया 32.0, आष्टा 32.0, ताल 31.0, आलोट31.0, रायपुर कर्चुलियान 31.0, निवाड़ी 30.0, मनगवां 30.0, रहटगाँव 29.4, रहटी 29.0, खरगापुर 29.0, अली राजपुर 28.8, भानपुरा 28.2, देवसर 28.2, सि रमौर 28.0, शाहगढ़ 28.0, खनिया धाना 28.0, मझौली 28.0, सतना 27.2, सरदारपुर 25.2, खुरई 25.2, भीमपुर 25.0, बदरवास 25.0, पठारी 25.0, मझौली 24.4, उमर बन 24.0, मल्हारगढ़ 24.0, पचोर 24.0, सैलाना 24.0, जावर 24.0, शामगढ़ 23.6, बिलहरी 23.0, गाडरवारा 23.0, घंसौर 23.0, गुलाबगंज 23.0, नैनपुर 22.6, राणापुर 22.2, जैसीनगर 22.1, धरमपुरी टप्पा 22.0, घुघरी 22.0, मनासा 22.0, नारायणगंज 21.2, उमįरयापान 20.6, अमरपुर 20.2, शाहपुरा-िडंडोरी 20.2, बेगमगंज 20.2, डोलरिया 20.1, खातेगांव 20.0, आरोन 20.0, सिमरिया 20.0, गौहरगंज 20.0, बड़ौदा 20.0, गंधवानी 19.0, चाचौड़ा 19.0, मकसूदनगढ़ 19.0, अमरपाटन 19.0, जावद 19.0, सिहोरा 18.4, खकनार 18.0, हाटपिपल्या 18.0, तिरला 18.0, राघौगढ़ 18.0, नीमच 18.0, सुवासरा 17.4, मलाजखंड 17.2, सोनकच्छ 17.0, धार 16.8, बि जाडंडी 16.5, गुन्नौर 16.5, रतलाम 16.0, बि लासपुर 16.0, मझगांव 15.8, बि जुरी 15.7, सीहोर 15.3, लटेरी 15.2, उदयनगर15.0, बमोरी 15.0, संजीत 15.0, कयामपुर 15.0, इंदौर 14.7, कु रवाई 14.4, शाहनगर 14.2, डिंडोरी 14.1, कोतमा 14.0, पि छोर 14.0, सौसर 13.7, नि वाली 13.2, बि जावर 13.2, सिंग रौली 13.2, चाचरिया पाटी 13.0,नौगांव 13.0, नसरुल्ला गंज 13.0, धनौरा 13.0, शुजालपुर 13.0, कुं डम 12.6, रायपुरा 12.4, सागर 12.3, परसवाड़ा 12.2, तेन्दु खेड़ा- दमोह 12.2, पचमढ़ी 12.2, सीधी 12.2, रहटगढ़ 12.1, टोकं खुर्द 12.0, रीठी 12.0,बहोरीबंद 12.0, कटनी 12.0, ढीमरखेड़ा 12.0, नईगढ़ी 12.0, जावरा 12.0, नरवर 12.0, रामपुर 12.0, बड़ागांव धसान 12.0, शाहपुरा-जबलपुर 11.3, जबेरा 11.0, कन्नौद 11.0, हातोद 11.0, खाचरौद 11.0 और शमशाबाद में 11.0. मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। अलीराजपुर जिले में अत्यधिक वर्षा ,- मंडला और कटनी जिलों में अति भारी वर्षा तथा सीधी, शहडोल, टीकमगढ़, बालाघाट, डिंडोरी , झाबुआ, गुना, अशोकनगर, राजगढ़ जिलों में भारी वर्षा हुई।
मौसमी परिस्थितियां – ऊपरी हवा का एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश के ऊपर 5.8 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है , जबकि एक अन्य ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर -पश्चिम बंगाल की खाड़ी और संलग्न उत्तरी ओडिशा – पश्चिम बंगाल के तटों पर 7.6 किमी की ऊं चाई पर सक्रिय है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। एक ट्रफ उत्तर पूर्वी अरब सागर से दक्षिण गुजरात, उत्तर में महाराष्ट्र होते हुए उत्तर पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण तक 3.1 से 5.8 किमी की ऊं चाई के मध्य विस्तृत है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने अलीराजपुर, झाबुआ, सिवनी और मंडला जिलों में कहीं -कहीं झंझावात , वज्रपात और झोंकेदार हवाओं के साथ अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि रायसेन, सिहोर, नर्मदा पुरम, हरदा, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन ,देवास, मंदसौर, नीमच,छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अनुपपुर, उमरिया , डिंडोरी , कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा, बालाघाट, दमोह, सागर और पांढुर्ना जिलों में झंझावत , वज्रपात के साथ भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कई जिलों में कुछ, अनेक और अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

