राज्य कृषि समाचार (State News)

एग्रोविजन मेला 2025: नागपुर के कृषि मेले में बैतूल के काले चावल, केंचुआ खाद और मिलेट प्रोडेक्ट के स्टाल लगाए

25 नवंबर 2025, सिवनी: एग्रोविजन मेला 2025: नागपुर के कृषि मेले में बैतूल के काले चावल, केंचुआ खाद और मिलेट प्रोडेक्ट के स्टाल लगाए – एग्रोविजन का 16वां संस्करण 21 नवंबर से नागपुर में प्रारंभ हुआ है, जो 24 नवंबर 2025  तक आयोजित होगा। उक्‍त मेले में मध्‍यप्रदेश के बैतूल, छिन्‍दवाड़ा तथा सिवनी जिले के द्वारा संयुक्‍त रूप से प्रतिनिधित्‍व किया जा रहा है। मेले में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के कृषकों के जैविक, मिलेट उत्‍पाद के लिए प्रमुख मंच के रूप में, एग्रोविज़न 2025 किसानों को प्रोत्‍साहित कर रहा है। एग्रोविज़न मेले में कृषकों को कृषि की उन्‍नत तकनीक, उन्‍नत कृषि मशीनरी, मत्‍स्‍य, रेशम, पशुपालन की विस्‍तृत जानकारी प्राप्‍त हो रही है। मेले में कृषकों को शासन की विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी, मार्गदर्शन प्राप्‍त हो रहा है।

उप संचालक कृषि डॉ आनंद कुमार बडोनिया ने बताया कि एग्रोविजन मेला में देश-विदेश के कृषि तथा कृषि से संबंधित कृषक एवं उद्ययोगपति उपस्थित होने से जिले के कृषकों के उत्‍पाद को मंच प्राप्‍त हो रहा है।

मेले के शुभारंभ दिवस पर स्‍टाल प्रदर्शनी में बैतूल जिले के विकासखंड आमला के कृषक लोकेश गावंडे के केंचुआ खाद, कोसमी बैतूल के कच्‍ची घानी से शुद्ध तेल निर्माता महेन्‍द्र श्रीराम पिपंलकर के मूंगफली तेल, पाढर के कृषक सुरेन्‍द्र धुर्वे के उत्‍पाद काले चावल, सतपुडांचल फार्मर प्रोडयूसर कंपनी शाहपुर के मिलेट से बने उत्‍पाद जैसे ज्‍वार बिस्‍किट, रागी बिस्‍किट, तुरंत तैयार होने वाले डोसा, उपमा, पास्‍ता, सावा, रागी तथा बैतूल जिले की पहचान गड़मल ‘’एक स्थानीय और दुर्लभ दलहनी (पल्स) फसल’’ (मुख्य रूप से भीमपुर विकासखंड के दमजीपुरा गांव और आस-पास के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में उगाई जाती है) आदि को प्रदर्शनी स्‍टॉल में रखा गया है।

एग्रोविजन मेले में बैतूल के कृषकों के उत्‍पाद को सराहना मिल रही है तथा उत्‍पादक कृषकों को मांग एवं ब्रांड के लिए एक उपयोगी आधार प्राप्‍त हो रहा है। मेले के नोडल अधिकारी सुरेन्‍द्र परहाते,  कमलेश मस्‍की, मनीश सोडगे आदी मेले में उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement