राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि अधिकारियों ने सीतामऊ विकासखंड में भ्रमण कर किसानों को दी सलाह

05 सितम्बर 2024, मंदसौर: कृषि अधिकारियों ने सीतामऊ विकासखंड में भ्रमण कर किसानों को दी सलाह –  कृषि विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि सीतामऊ विकासखण्ड के ग्राम कयामपुर, खण्डेरियाकाचर, बर्डियाबरखेड़ा एवं बसई में सोयाबीन, उड़द, मूंगफली आदि फसलों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में पाया गया कि सोयाबीन की  किस्म JS-9560 में अफलन  की  समस्या पाई गई, जिसका मुख्यतः कारण तना मक्खी,चक्र भृंग एवं अर्ध कुण्डलित कीट रहा । इसके अलावा कुछ सोयाबीन के  खेतों  में एरियल ब्लाईट के प्रकोप के कारण फसल में पीलापन पाया गया। ग्रामों में  कहीं  पर भी पीला मोजेक वायरस रोग का प्रकोप नहीं पाया गया।

भ्रमण के दौरान उपस्थित  किसानों को सोयाबीन में एरियल ब्लाईट के नियंत्रण के लिए पूर्व मिश्रित फफूंदनाशक फ्लोक्जापाइराक्झाड 25% + पायरोक्लास्ट्रोबिन 25%SC के कि 300 मि. ली. मात्रा प्रति 500 लीटर पानी में घोल बनाकर के प्रति हेक्टयर की दर से स्प्रे करने की सलाह दी गई।विभिन्न प्रकार के कीटो के नियंत्रण हेतु थायोमिथाक्सम 12.5% लेम्डासायहेलोथिन 9.5% ZC की 250 मि.ली. मात्रा या क्लोरएन्टानिलिप्रोल 18.5% SC की 125 मि.ली. मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर 500 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी गई।उपस्थित कृषकों  को प्रधानमंत्री फसल बीमा एप की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई । विस्तार अधिकारी श्री एम.डी. शिन्दे, एवं विभागीय अमला आदि उपस्थित हुए। अधिक जानकारी के लिए कृषक बन्धु कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र मन्दसौर से सम्पर्क करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements