राज्य कृषि समाचार (State News)

मक्का, मिर्च के 1 करोड़ के बीज बाँटेंगे कृषि मंत्री मध्य प्रदेश कमल पटेल

20 जून 2021, भोपाल: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल अपने गृह नगर हरदा के दौरे पर है। अपनी अनोखी पहल और कामों से पहचाने जाने वाले कृषि मंत्री ने इस बार गरीब, दलित और आदिवासी किसानों को मुफ्त बीज बांटकर उदाहरण पेश किया है।

उनसे जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य मक्के के 10 हजार पैकेट एवं मिर्च के 20 हजार पैकेट बांटने का है।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: सोयाबीन की खेती कैसे करें, महत्वपूर्ण जानकारी बुवाई से लेकर कटाई तक

मक्के के बीज के एक पैकेट 1 किलो वजन से के एक एकड़ में 4 पैकेट तथा मिर्च के बीज का एक पैकेट 10 ग्राम वजन का है, एक एकड़ में 7 पैकेट लगते हैं।
बीज उन लोगो मे वितरित किया जा रहा है जिनके पास एक एकड़ से भी कम भूमि है जिसे हम वाड़ी कह सकते है।

Advertisement8
Advertisement

इस प्रकार मक्के का यह बीज 2500 एकड़ एवं मिर्च के यह बीज लगभग 2800 एकड़ क्षेत्रफल के लिए होंगे।
इस बीज वितरण से इस वर्ग के गरीब लोगों के लिए घर मे अन्न की व्यवस्था भी होगी और कुछ आय भी हो सकेगी।

Advertisement8
Advertisement

मिर्च के बीज का एक 10 ग्राम का पैकेट लगभग साडे ₹450 रू एवं मक्के के बीच का 1 किलो का एक पैकेट का बाजार में रेट लगभग डेढ़ ₹150 है इस प्रकार लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक के बीज वितरण करने का निर्णय कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने लिया है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement