राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि मंत्री ने वर्षा-प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की

29 अगस्त 2025, मुरैना: कृषि मंत्री ने वर्षा-प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की – प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंषाना ने मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वर्षा से प्रभावित आदिवासी का पुरा सहित अन्य ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा से पीड़ित 38 परिवारों को राहत सामग्री एवं आवश्यक सहायता प्रदान की।

मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी है और किसी भी परिवार को संकट की घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को *प्रति परिवार 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि,किराए हेतु 500 रुपये, 25 किलो आटा तथा गांव पहुँचते ही अतिरिक्त 25 किलो गेहूं प्रदान किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

श्री कंषाना ने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि राहत सामग्री एवं आर्थिक सहायता शीघ्रता से जरूरतमंदों तक पहुँचाई जाए, ताकि किसी प्रकार की देरी या असुविधा न हो।उनकी इस पहल से प्रभावित क्षेत्र के लोगों में आशा की किरण जागी है। ग्रामीणों ने मंत्री के इस मानवीय एवं संवेदनशील कदम का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement