राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में किसानों को कृषि कनेक्शन जारी किए जाएं

विद्युत वितरण निगमों की समीक्षा बैठक

24 सितम्बर 2022, जयपुर राजस्थान में किसानों को कृषि कनेक्शन जारी किए जाएं प्रमुख शासन सचिव उर्जा एवं अध्यक्ष डिस्काम्स श्री भास्कर ए. सावंत ने वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से तीनों डिस्कॉम में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों में जुलाई, 2022 तक हुई प्रगति की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेन्स में जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री अजीत कुमार सक्सेना, अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री एन. एस. निर्वाण, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री प्रमोद टांक, निदेशक तकनीकी व वित्त, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे। प्रमुख शासन सचिव उर्जा एवं अध्यक्ष डिस्काम्स ने तीनों डिस्कॉम्स में कृषि कनेक्शन जारी करने, टीएंडडी व एटीएंडसी लॉस, राजस्व वसूली, डिफेक्टिव मीटर्स की स्थिति सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि मार्च, 2022 की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में माह जुलाई तक हुई प्रगति संतोषप्रद नहीं है।

समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न पेरामीटर्स में कमजोर प्रदर्शन वाले 7 सर्किल अधीक्षण अभियंताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सभी सर्किल अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि सिस्टेमेटिक तरीके से प्रभावी मॉनीटरिंग करते हुए स्थिति में सुधार लाया जाए अन्यथा आगामी कमजोर प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ के किसानों की मदद के लिए जिलों में केसीसी शिविर शुरू

Advertisements
Advertisement5
Advertisement