कृषि वैज्ञानिकों ने आलू परियोजना छिंदवाड़ा का किया निरीक्षण
15 जनवरी 2026, छिंदवाड़ा: कृषि वैज्ञानिकों ने आलू परियोजना छिंदवाड़ा का किया निरीक्षण – केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला के द्वारा गठित केंद्रीय निरीक्षण दल जिसमें प्रधान वैज्ञानिक डॉ.अनिल चौधरी व डॉ.एस.के. मौर्या एवं पूना कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ.गणेश बनसोडे ने गत दिनों आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा सह संचालक डॉ.आर.सी.शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षण कार्य संपन्न किया गया।
अखिल भारतीय आलू समन्वित परियोजना प्रभारी व वैज्ञानिक डॉ.शिखा शर्मा ने वर्ष 2025-26 के पौध सुधारक, पौध उत्पादन एवं पौध संरक्षण के प्रायोगिक कार्यों की जानकारी दी। डॉ.संध्या बकोड़े ने फसल सुधारक के प्रयोगों को विस्तार से बताया। डॉ.शर्मा, डॉ.गौरव महाजन एवं डॉ.करुणा मेश्राम ने फसल उत्पादन संबंधी प्रयोगों की वैज्ञानिक चर्चा करते हुए उसके परिणाम के आधार पर निरीक्षण दल के साथ चर्चा की और फसल संरक्षण प्रयोगों को डॉ. शर्मा ने निरीक्षण दल को विस्तार से समझाया ।
निरीक्षण दल ने केंद्र में संचालित आलू परियोजना के प्रायोगिक कार्यों की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों को बधाई दी। साथ ही केंद्रीय निरीक्षण दल ने ग्राम टेकाडी में आलू कृषकों के प्रक्षेत्र का भ्रमण एवं उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही ग्राम पंचायत टेकाडी में एक दिवसीय प्रशिक्षण जिसमें आलू की वैज्ञानिक खेती, फसल सुधार, फसल संरक्षण एवं छिंदवाड़ा जिले के लिए आलू की उन्नत किस्मों के बारे में कृषकों को विस्तार से जानकारी प्रदान की । इस निरीक्षण कार्य, प्रक्षेत्र भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्य को सफल बनाने में आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिकों का विशेष योगदान रहा ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


