राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि उत्पादन क्लस्टर (एपीसी) की बैठक आयोजित

29 अप्रैल 2025, अशोकनगर: कृषि उत्पादन क्लस्टर (एपीसी) की बैठक आयोजित – कलेक्टर श्री आदित्य सिंह की अध्यक्षता में  गत दिनों  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि उत्पादन क्लस्टर (एपीसी) बैठक आयोजित की गई । बैठक में कलेक्टर ने कृषि,सहकारिता,खाद्य,पशुपालन,लीड बैंक,जल संसाधन,मत्स्य तथा वेयरहाउसिंग की विस्‍तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश जैन,अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन,श्री आर.बी. सिण्‍डोस्‍कर, समस्त एसडीएम,सीईओ जनपद एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले में खाद वितरण की व्यवस्था बेहतर रहे जिससे किसानों को समय पर सुविधा अनुसार खाद उपलब्ध हो सके। उन्होंने फसलों के उपार्जन के सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही कृषकों को अपनी उपज का समय पर भुगतान मिल सके इस संबंध में निर्देशित किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की जानकारी लेकर आवश्‍यक निर्देश दिये। बैठक में कस्टमर हायर सेंटर से कृषि उपकरणों के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि किसानों को निर्धारित दर पर रोटावेटर उपलब्‍ध कराया जाएं जिससे खेतों में नरवाई जलाने की घटनाएं न हो सके।

Advertisement
Advertisement

 कलेक्टर ने  कृषकों को बीज वितरण एवं कृषि सिंचाई योजना,मृदा स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में राशन दुकानों के संचालन,उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित वन रोपणियों  में उद्यानिकी का क्षेत्र विस्तार,सहकारिता विभाग द्वारा समितियों के माध्यम से दिये जाने वाले लाभ,मिल रूट,मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना,पशुपालन विभाग द्वारा संचालित आचार्य विद्यासागर योजना,जल संसाधन विभाग द्वारा पेयजल समितियों के संचालन तथा वेयरहाउसिंग द्वारा भण्डारण व्यवस्था के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश  दिए  गए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement