सीआईएई भोपाल में टेस्टिंग की पेचीदगियों से परेशान कृषि यंत्र निर्माता
कृषि यंत्र निर्माताओं की आम सभा
25 सितम्बर 2021, भोपाल । सीआईएई भोपाल में टेस्टिंग की पेचीदगियों से परेशान कृषि यंत्र निर्माता – मप्र में कृषि यंत्र निर्माण करने वाले व्यापारियों की संस्था मध्य प्रान्त कृषि यंत्र निर्माता संघ की वार्षिक आम सभा गत दिनों आयोजित की गई,जिसमें प्रदेश के कई जिलों के कृषि निर्माताओं के प्रतिनिधि शामिल हुए और विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। आम सभा में भोपाल, इंदौर, सीहोर, मंदसौर, इटारसी, सागर, रायसेन व अन्य क्षेत्र के कृषि निर्माताओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। संघ के अध्यक्ष श्री ओ.पी.चौकसे द्वारा संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सीआईएई भोपाल में टेस्टिंग करवाने व इसमें आ रही प्रशासनिक परेशानियों पर चर्चा कर चिंता व्यक्त की गई।
मप्र के कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय में कृषि यंत्रों को निर्माताओं द्वारा पंजीयन करवाने में प्रत्येक कृषि यंत्र पर सुरक्षा निधि 2 लाख रुपए ली जाती है। चार से पांच यंत्रों के पंजीयन में निर्माता को 10-12 लाख रुपए की अतिरिक्त पूंजी लगाना पड़ती है, जो कि अन्य राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा है। इसके कारण कृषि यंत्र निर्माण कार्य सुचारु रूप से चलाने में बाधा आ रही है, जिस पर सभी सदस्यों द्वारा भत्र्सना की गई। इस मुद्दे पर सचिव द्वारा कृषि मंत्री को प्रेषित पत्र का वाचन किया गया जिसमें समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की गई। अंत में संघ के महासचिव श्री बाबू भाई मिस्री एवं संयुक्त महासचिव श्री हरीश लालवानी द्वारा सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।