कटनी ज़िले में कृषि उद्यमी प्रशिक्षण हुआ
19 जून 2024, कटनी: कटनी ज़िले में कृषि उद्यमी प्रशिक्षण हुआ – मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विकास खंड रीठी की ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत मनरेगा में महिला एवं पुरुषों को कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के संचालक पवन कुमार गुप्ता की मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक तथा अनुपम पांडे के सहयोग से प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया गया।
13 दिवसीय प्रशिक्षण के क्रम में अनाज दलहन तिलहनी फसलों की खेती तथा धान की श्री विधि तथा अरहर की धरवाड़ विधि से कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। शुष्क खेती तथा सिंचाई के अंतर्गत स्प्रिंकलर एवं 80 से 90% पानी की बचत के लिए टपक सिंचाई के उपयोग को बतलाया गया। नियंत्रित तापमान पर सब्जियों एवं फूलों की खेती के लिए पाली हाउस तथा कृषि के लिए उन्नत कृषि यंत्रों , कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने के लिए शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सरपंच खिलावन सिंह सचिव रामस्वरूप पटेल एवं रोजगार सहायक प्रकाश कुमार उपस्थित रहे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.en.krishakjagat.org