राज्य कृषि समाचार (State News)

मौजूदा मौसम की स्थिति में महाराष्ट्र के किसानों को सलाह, अभी न करें बुवाई

29 मई 2025, भोपाल: मौजूदा मौसम की स्थिति में महाराष्ट्र के किसानों को सलाह, अभी न करें बुवाई – महाराष्ट्र के किसानों को मौजूदा मौसम की स्थिति में बुवाई न करने की सलाह कृषि विभाग ने दी है. दरअसल राज्य में मानसून का प्रवेश हो गया है लेकिन प्री मानसून की बारिश ने ही किसानों के खेतों में इतना पानी जमा कर दिया है कि उन्हें आर्थिक नुकसान होने से चिंता होने लगी है.

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के ऐसे 425 रेवेन्यू डिवीजन मानसून के आते ही प्रभावित हुए हैं. राज्‍य के कृषि विभाग की तरफ से 2025-26 के खरीफ सीजन की बुवाई के लिए 156 लाख हेक्‍टेयर का अतिरिक्‍त लक्ष्‍य तय किया गया था.  विभाग की तरफ से उर्वरक और बीजों की योजना पर काम जारी है, कई जिलों में मई के पहले हफ्ते से ही बारिश शुरू हो गई है. कृषि विभाग के अनुसार राज्‍य में गर्मी और बागवानी की फसलों को प्री-मानसून बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है. विभाग ने   32 हजार हेक्‍टेयर तक में फसलों के चौपट होने का अनुमान लगाया है.

बारिश ने राज्‍य में कपास की बुवाई को भी प्रभावित किया है.  इसकी वजह से बुवाई में देरी हो रही है. कृषि विभाग के अनुसार अभी आठ से 10 दिन लगेंगे तब जाकर ये इलाके इतनी ज्‍यादा बारिश के असर से बाहर आ पाएंगे. अगर इस हफ्ते बारिश रुकती है तो भी किसानों को थोड़ा सा इंतजार करना होगा और उसके बाद जब मानसून फिर से एक्टिव होगा तो बुवाई की योजना बनानी होगी.

कृषि विभाग के अनुसार अमरावती जिले में मानसून के पहले यानी 5 मई से 21 मई तक हुई बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां पर 12,295 हेक्‍टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई है जिसमें मूंग, प्‍याज, ज्‍वार, केला और संतरे जैसी अहम फसलें शामिल हैं. इसके बाद जलगांव और नासिक जिले में किसानों को सबसे ज्‍यादा नुकसान हुआ. यहां पर 4500 हेक्टेयर में लगी मक्का, ज्वार, कई सब्जियों, बाजरा, प्याज, केला, पपीता की फसलें बारिश से चौपट हो चुकी हैं. प्री-मानसून ने नासिक के 12 तालुका को नुकसान पहुंचाया है. यहां 3100 हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो चुकी है जिसमें अनार और आम की फसलें भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement

इसी तरह से अहिल्यानगर में 1146 हेक्टेयर, जालना में 1726, हेक्टेयर, बुलढाणा में 2758 हेक्टेयर, चंद्रपुर में 1220 हेक्टेयर  में खड़ी फसलें पूरी तरह से पानी में डूब गईं. इसके अलावा गोंदिया, गढ़चिरौली, नागपुर, वर्धा, वाशिम, यवतमाल, हिंगोली और नांदेड़ समेत राज्य के कुछ और खास जिलों का भी यही हाल है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement