राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में कृषि विभाग की कार्रवाई: बिना लाइसेंस दुकान से 52 कट्टे अवैध यूरिया जब्त, जांच के लिए भेजा सैंपल

01 जुलाई 2025, अजमेर: राजस्थान में कृषि विभाग की कार्रवाई: बिना लाइसेंस दुकान से 52 कट्टे अवैध यूरिया जब्त, जांच के लिए भेजा सैंपल – राजस्थान के अजमेर जिले के ग्राम कुचील में कृषि विभाग ने खरीफ मौसम पूर्व गुण नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे गए यूरिया के 52 कट्टे जब्त किए हैं। यह कार्रवाई उर्वरक निरीक्षक अनिल कुमार गुर्जर द्वारा की गई, जिन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्राम कुचील स्थित महावीर प्रसाद ओझा की दुकान से यह भंडार बरामद किया।

जब्त किया गया यूरिया चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड, गड़ेपान कोटा के प्लांट से निर्मित है। इसके साथ ही एक नीम कोटेड यूरिया का नमूना मौके से लिया गया, जिसे राजकीय उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।

Advertisement
Advertisement

किसानों से की वैध उर्वरक खरीद की अपील

संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) संजय तनेजा ने जानकारी दी कि जिले में उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच और अवैध बिक्री पर रोक के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि केवल लाइसेंसधारी दुकानदारों से ही उर्वरक खरीदें और खरीद के समय बिल जरूर लें। पोस मशीन के माध्यम से आधार सत्यापन के बाद ही उर्वरक की बिक्री की जा रही है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

इस कार्रवाई में गांधी नगर किशनगढ़ पुलिस जाप्ते की सहायता ली गई। मौके पर विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती अनुप्रिया यादव, सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) शिवलाल यादव, उर्वरक निरीक्षक अदिति माथुर, सहायक कृषि अधिकारी जगदीश धायल, कृषि पर्यवेक्षक निंबार्क तीर्थ और  दीपा कुमावत उपस्थित रहे। कृषि विभाग की यह सख्त कार्रवाई ग्रामीण क्षेत्रों में उर्वरक की अवैध बिक्री पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement