राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ से 20 लोगों का दल ड्रोन प्रशिक्षण के लिए ग्वालियर आया

02 फरवरी 2024, ग्वालियर: छत्तीसगढ़ से 20 लोगों का दल ड्रोन प्रशिक्षण के लिए ग्वालियर आया – इफको द्वारा देश भर में चलाई जा रहे ‘ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम’ के तहत छत्तीसगढ राज्य में  कुल 15 महिलाओं को मुफ्त ड्रोन प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रदेश में पुरुषों को भी ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसके लिये पहले बैच में  20 जोश एवं उमंग से भरे पुरुष ट्रेनिंग के लिये रवाना हो चुके है। 15 दिवसीय ट्रेनिंग के बाद इन्हे डी.जी.सी.ए. मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र एवं ड्रोन लाइसेंस भी दिया जायेगा। प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग उपरांत माध्य्म वर्गीय ड्रोन , जेनेरेटर एवं अन्य ड्रोन उपयोगी सामान प्रदान कि जावेगी।

इफको द्वारा नैनो उर्वरकों  की खोज एक क्रांतिकारी कदम है। इससे रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग के कारण चलते हुए मिट्टी के स्वस्थय पर बुरा असर होता है ऐसे में नैनो उर्वरक एक बेहतर विकल्प साबित  होते है। ड्रोन उद्यमी इस क्षेत्र में किसानों को बेहतर सेवा प्रदान एवं महिला  ड्रोन उद्यमी ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार सृजन करेंगे।  यह ग्रामीण अथषव्यिस्था के उतथान हेतु सतत कृ वर् एिं समग्र सहकारी विकास की कदशा में बड़ा कदम है। ड्रोन को किसानों के खेत तक ले जाने के लिए प्रत्यिक ड्रोन के साथ इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर भी प्रदान किया जा रहा है।

इफको के राज्य विपणन प्रबंधक श्री  आर.एस.तिवारी, डॉ एस.के.सिंह मु.प्रबंधक, कृषि सेवाए, इफको, श्री बी.एस. गोपीनाथ , उप महाप्रबंधक रायपुर इफको एवं श्री दिनेश गांधी उप-प्रक्षेत्र प्रबंधक दुर्ग  प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाने एवं गंतव्य कि लिये रवाना करने हेतु पहुचे एवं सभी अधिकारीगण का धन्यवाद करते हुये प्रशिक्षु अपने गंतव्य के लिये प्रस्थान किये।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement