राज्य कृषि समाचार (State News)

श्रीगंगानगर में गेहूं खरीद व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा बैठक, खरीद व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

12 जनवरी 2026, श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर में गेहूं खरीद व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा बैठक, खरीद व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिए निर्देश – राजस्थान में रबी विपणन वर्ष 2026 के अंतर्गत गेहूं की सुचारू, पारदर्शी एवं प्रभावी खरीद सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खाद्य विभाग के सचिव अम्बरीश कुमार की अध्यक्षता में कृषि उपज मंडी (अनाज) में शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

 बैठक में गेहूं खरीद से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अम्बरीश कुमार ने निर्देश दिए कि सरकारी खरीद के लिए गेहूं लाने वाले किसानों को समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जाए तथा आवक के दौरान किसी भी स्तर पर किसानों को असुविधा न हो।

 उन्होंने गेहूं की समय पर तौल, मंडी एवं फोकल प्वाइंट पर भंडारित गेहूं को वर्षा व प्रतिकूल मौसम से सुरक्षित रखने, परिवहन एवं हैंडलिंग व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही गोदामों की उपलब्धता, बोरों की भराई, लोडिंग-अनलोडिंग तथा एफएक्यू निर्धारण (मानव बनाम मशीन) जैसे मुद्दों पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

 बैठक में एक ही मंडी अथवा शहर में कार्यरत विभिन्न क्रय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय, आढ़तियों एवं किसानों के एजेंसी-वार विभाजन तथा मंडी प्रांगण को एक से अधिक एजेंसियों में विभाजित करने की व्यवहारिक प्रक्रिया पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Advertisement
Advertisement

 फूड सेक्रेटरी ने खरीद सत्र के दौरान यातायात की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मंडी यार्ड एवं आगमन मार्गों के सुव्यवस्थित ले-आउट एवं मैप तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग एवं एजेंसियां आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि गेहूं खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

Advertisement
Advertisement

  बैठक में जिला कलक्टर डॉ. मंजू, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमति रीना, डीएसओ कविता सिहाग, महिपाल माली, सुरजीत कुमार, क्रय एजेंसियों, मंडी प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement