राज्य कृषि समाचार (State News)

कटनी में जिला उपार्जन समिति की बैठक संपन्न

10 जनवरी 2026, कटनी: कटनी में जिला उपार्जन समिति की बैठक संपन्न – जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के अंतिम दौर में भी पूरा अमला पूरी सक्रियता से खरीदी केंद्रों पर कड़ी नजर रखें। नियमित तौर पर निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि व्यापारियों और बिचौलियों की धान केंद्रों तक न पहुंचे। कलेक्‍टर श्री  आशीष तिवारी ने यह निर्देश गुरुवार को जिला उपार्जन समिति की बैठक में उपार्जन कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।

कलेक्‍टर श्री तिवारी को समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस वर्ष अभी तक 50 हजार 190 किसानों से 4 लाख 15 हजार 999 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। जो कि पिछले साल के किसानों की संख्या और उपार्जित धान की मात्रा से अधिक है। पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक 101.01 फीसदी खरीदी हो चुकी है। बताया गया कि पिछले साल 49 हजार 829 किसानों से 4 लाख 11 हजार 837 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया था। जिले में 2369 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 89 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्‍य पर धान उपार्जन किया जा रहा है। उपार्जित धान के विरूद्ध किसानों को अब तक 621.85 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।

धान उपार्जन में बहोरीबंद अग्रणी  –    जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुए धान उपार्जन के मामले में तहसील बहोरीबंद अग्रणी है। यहां अब तक की स्थिति में कुल 10172 किसानों से 85 हजार 888 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। जबकि दूसरे नंबर पर तहसील ढीमरखेड़ा में 9087 किसानों से 64 हजार 346 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित की जा चुकी है।  इसी प्रकार रीठी तहसील में अब तक 5659 किसानों से 53 हजार 367 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। जबकि बड़वारा तहसील में 6900 कृषकों से 50 हजार 476 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है। विजयराघवगढ़ तहसील में अब तक की स्थिति में 5876 किसानों से 48 हजार 213 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। वहीं बरही तहसील में 4814 किसानों से 42 हजार 406 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है।   इसके अलावा स्लीमनाबाद तहसील में 3704 किसानों से 33 हजार 731 मीट्रिक टन, कटनी नगर तहसील में 2299 किसानों से 23 हजार 638 मीट्रिक टन और कटनी ग्रामीण तहसील में 1679 किसानों से 13 हजार 933 मीट्रिक टन तथा धान की खरीदी की जा चुकी है।  

   कलेक्टर श्री तिवारी ने धान उपार्जन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को धान उपार्जन केन्द्रों में तिरपाल, पन्नी सहित अन्य समस्त आवश्यक इंतजाम पुख्ता रखनें के निर्देश दिए है। इसके अलावा कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र प्रभारियों और इस कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों को दो टूक लहजे मे निर्देशित किया है कि किसानों के हित से जुड़े मामले में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement