टीकमगढ़ में जिला पशु कल्याण समिति की बैठक आयोजित
पशु उपचार के लिये टोल फ्री नंबर 1962 डायल सेवा का लाभ लें
17 जनवरी 2026, टीकमगढ़: टीकमगढ़ में जिला पशु कल्याण समिति की बैठक आयोजित – कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में शुक्रवार को एनआईसी कक्ष में जिला पशु कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक्सरे सोनोग्राफी मशीनों की पशु चिकित्सालय में उपयोगिता बढ़ायें। जनभागीदारी और सरकारी प्रयासों से गौशालाओं एवं संस्थाओं में सुविधाओं को बढ़ाए जाने के लिए प्रयास करें। श्री श्रोत्रिय ने कहा कि पशुपालन विभाग एवं गौ संवर्धन से संबंधित योजनाओं का सोशल मीडिया/सोशल नेटवर्क के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने बताया कि कि पशुओं के लिये आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए 1962 टोल फ्री नंबर संचालित है, जो पशु पालकों को घर पर ही पशुओं के इलाज, टीकाकरण व अन्य पशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिये मोबाईल वेन सहायता प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि आमजन अपने बीमार या घायल पशु के लिये आपातकालीन चिकित्सा सेवा टोल फ्री नंबर 1962 डायल कर सेवा का लाभ ले सकते है। साथ ही अपने जानवरों के लिये एक्सरे एवं सोनोग्राफी सुविधा के लिये विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर सकते है। श्री श्रोत्रिय ने पशु चिकित्सा संस्थाओं में सेवा शुल्क प्राप्ति एवं सेवा प्रदायों की समीक्षा की तथा पशु चिकित्सा केन्द्रों के नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संस्थाओं के प्रतिमाह रिकॉर्ड की जानकारी रखें तथा रिकार्ड प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने पशु सेवा के लिए हाइड्रोलिक वाहन प्रदान करने के लिये नगर पालिका को पत्र लिखने के निर्देश दिये।
जिला पशु कल्याण समिति बैठक में क्षेत्र के पशुओं के उपचार की व्यवस्था करने, उन्नत पशु प्रजनन की सुविधा उपलब्ध कराने, इनडोर पशु मालिकों की चिकित्सालय परिसर में ठहरने की व्यवस्था, पशु चिकित्सा प्रबंधन में सुधार, पशु चिकित्सा एवं उन्नत प्रजनन से संबंधित अन्य कार्य, राज्य गौ-सेवा आयोग की अनुमति से शासकीय एवं अनुदान प्राप्त गौ-सदनों एवं गौशालाओं की देखभाल/पर्यवेक्षण, विभाग के अधीन प्रचलित समस्त अधिनियमों का पालन करने, पशु पक्षियों के कल्याण के कार्यक्रम का प्रोत्साहन हेतु आयोजन करने, पालतू जानवरों के टीकाकरण तथा उपचार करने, एन्टी रेबीज कार्यक्रम का प्रचार एवं प्रसार तथा सहयोग करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत विभिन्न वित्तीय कार्यों हेतु अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री मनोज देवलिया, अध्यक्ष कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत श्री छत्रपाल सिंह बुन्देला, जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग श्री आरके जैन सहित समिति के संबंधित अधिकारी तथा पशु चिकित्सक उपस्थित रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


