राज्य कृषि समाचार (State News)

सवाई माधोपुर के अमरूद किसानों को बड़ी सौगात, 150 करोड़ का प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगी राज्य सरकार

19 जनवरी 2026, माधोपुर: सवाई माधोपुर के अमरूद किसानों को बड़ी सौगात, 150 करोड़ का प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगी राज्य सरकार – सवाई माधोपुर जिले के अमरूद किसानों के लिए बड़ी राहत और खुशखबरी सामने आई है। राज्य सरकार जिले में 150 करोड़ रुपये की लागत से अमरूद प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करेगी, जिससे किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य मिलने के साथ-साथ नए बाजार भी उपलब्ध होंगे। इस अहम घोषणा से न केवल स्थानीय किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि सवाई माधोपुर देश में अमरूद उत्पादन और प्रसंस्करण के बड़े केंद्र के रूप में उभरेगा।

यह घोषणा सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित अमरूद महोत्सव एवं कृषि तकनीकी मेला–2026 के उद्घाटन समारोह में की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य के कृषि, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों को संबोधित करते हुए इस परियोजना को क्षेत्रीय विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।

देश में पहली बार हुआ अमरूद महोत्सव

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों की आय बढ़ाने की सोच के अनुरूप राज्य सरकार लगातार कृषि क्षेत्र में नवाचार कर रही है। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में देश का पहला अमरूद महोत्सव आयोजित किया गया है। इस महोत्सव में देश-प्रदेश के किसानों, कृषि उत्पाद व्यापारियों, उद्यमियों और वैज्ञानिकों को एक साझा मंच प्रदान किया गया है, ताकि वे उन्नत खेती, नई तकनीक और बाजार की संभावनाओं पर विचार-विमर्श कर सकें।

प्रोसेसिंग से ही बढ़ेगी किसानों की वास्तविक आय

ओम बिरला ने कहा कि अमरूद भले ही सस्ता फल हो, लेकिन यह अत्यंत स्वास्थ्यवर्धक है। अमरूद महोत्सव के माध्यम से इसके पोषण लाभ, उन्नत किस्मों, खेती की नई तकनीकों और इससे बनने वाले उत्पादों जैसे जूस, पल्प, अचार और मिठाइयों की जानकारी किसानों और उपभोक्ताओं तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि जब किसी कृषि उत्पाद का संवर्धन और प्रसंस्करण होता है, तभी किसान की वास्तविक आय बढ़ती है, और यही इस प्रोसेसिंग प्लांट का मुख्य उद्देश्य है।

Advertisement
Advertisement

सवाई माधोपुर में है राजस्थान का सबसे बड़ा अमरूद क्षेत्र

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि राजस्थान में कुल करीब 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में अमरूद की खेती होती है, जिसमें से 11 हजार हेक्टेयर अकेले सवाई माधोपुर जिले में है। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर का अमरूद यहीं खपे, यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इसी सोच के तहत प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जा रही है, ताकि किसानों को दिल्ली, बड़ौदा जैसे दूर के बाजारों में फल बेचने के लिए न जाना पड़े।

Advertisement
Advertisement

अमरूद से आय 1500 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य

डॉ. मीणा ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में अमरूद से किसानों की सालाना आय करीब 600–700 करोड़ रुपये है। राज्य सरकार का लक्ष्य इसे बढ़ाकर 1500–1600 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष तक पहुंचाना है। प्रोसेसिंग प्लांट लगने से न केवल सवाई माधोपुर, बल्कि आसपास के जिलों और पड़ोसी राज्यों के अमरूद किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।

कृषि और सिंचाई को मिलेगा अतिरिक्त बल

कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने सवाई माधोपुर में आने वाले समय में 600 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराने की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान फसलों को होने वाले नुकसान से बचाव के लिए सूरवाल बांध से बनास नदी तक 110 करोड़ रुपये की लागत से चैनल बनाया जाएगा, जिससे सिंचाई सुविधाएं भी बेहतर होंगी।

किसानों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील

कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे अमरूद महोत्सव में लगाए गए करीब 250 स्टॉल्स का अवलोकन करें, कृषि यंत्रों, बागवानी, प्रसंस्करण और नई तकनीकों की जानकारी लें तथा आपसी संवाद से उन्नत कृषि को अपनाएं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की फसल बीमा, मंगला पशु बीमा और “पर ड्रॉप, मोर क्रॉप” जैसी योजनाओं का लाभ उठाने का भी आग्रह किया।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement