राज्य कृषि समाचार (State News)

केवीके देवास में कृषक दिवस एवं कृषक सम्मान समारोह आयोजित

24 दिसंबर 2025, देवास: केवीके देवास में कृषक दिवस एवं कृषक सम्मान समारोह आयोजित – कृषि विज्ञान केन्द्र, देवास में भारत रत्न ,पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह  के 123वें जन्मदिन  ( 23  दिसंबर ) के उपलक्ष्य में उन्नतशील कृषकों का सम्मान समारोह एवं कृषक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें देवास जिले के विभिन्न गांवों के 18 कृषकों को केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर.पी.शर्मा द्वारा  शाल , श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 डॉ. शर्मा ने केन्द्र सरकार की व्ही.बी. जी राम जी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का मुख्य  उद्देश्य जल स्त्रोतों का संरक्षण, वर्षा जल का संचय, कृषकों के खेतों को सड़क से जोड़ने के साथ-साथ 125 दिवस का रोजगार सुनिश्चित करना शामिल हैं। इस अवसर पर  केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री  शिवराज सिंह  चौहान  ने कृषकों को ऑन लाइन  माध्यम से संबोधित किया। जिले के सम्मानित कृषकों द्वारा उनके द्वारा किए जा रहे नवाचार कार्यों के अनुभवों को अन्य कृषकों के साथ साझा किया गया एवं अन्य कृषकों से आग्रह किया कि खेती को अगर लाभ का धंधा बनाना है तो उन्नत तकनीकों को अपनाना ही पड़ेगा।

इस कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम जैसे बरखेड़ा, मेढ़की धाकड़, डकाचिया, पोलाय, राजोदा आदि गांवों के लगभग 200 कृषकों ने भागीदारी की एवं रेडी कार्यक्रम की छात्राओं द्वारा जैविक खेती तथा स्वच्छता कार्यक्रम के ऊपर नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसकी कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों द्वारा प्रशंसा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न गैर-सरकारी संगठन जैसे-बायफ, सहगल फाउंडेशन, ग्रासरूट फाउंडेशन के साथ ही केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अरविंदर कौर, वैज्ञानिक श्रीमती नीरजा पटेल, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्री विनेष मुजाल्दा, श्री विद्याभूषण मिश्रा, श्री पवन कुमार राजपूत आदि का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. के.एस.भार्गव एवं आभार प्रदर्शन  डॉ. महेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement