राज्य कृषि समाचार (State News)

पांढुर्ना में रैक पॉइंट प्रारम्भ करने का मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा

21 अगस्त 2025, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): पांढुर्ना में रैक पॉइंट प्रारम्भ करने का मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा – पांढुर्ना में रैक पॉइंट प्रारम्भ करने  का मांग पत्र गत दिनों श्रीमती नवोदिता कृष्णकुमार डोबले, पूर्व अध्यक्ष ,जिला पंचायत ,छिंदवाड़ा द्वारा  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भोपाल में सौंपा गया। उक्त मांग पत्र में किसान हित में  पांढुर्ना में रैक पॉइंट प्रारम्भ के कारणों को विस्तार से बताया है।

इस संबंध में श्रीमती  डोबले ने कृषक जगत को बताया कि  पांढुर्ना में रैक पॉइंट प्रारम्भ करने  का मांग पत्र बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भोपाल में सौंपा है। इस मांग पत्र में उल्लेखित किया गया है कि करीब 15  वर्ष पूर्व पांढुर्ना में रैक पॉइंट था , जिसे बंद कर छिंदवाड़ा में बना दिया गया। छिंदवाड़ा  के रैक पॉइंट से पांढुर्ना की दूरी करीब 100  किमी होने से उर्वरक के परिवहन में विलंब और अन्य अव्यवस्थाओं के चलते किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उर्वरकों को लेकर असंतोष के कारण कई बार किसानों को मजबूरन  शासन -प्रशासन को ज्ञापन देने , रैली निकालने और  धरना आंदोलन करने  के लिए बाध्य होना पड़ता है।

मांग पत्र  में दर्शाया है कि वर्तमान में जिला क्षेत्र में विभिन्न फसलों मक्का , कपास , मूंगफली , सोयाबीन , तुअर , मिर्च , गोभी  सहित अन्य सब्जियों का रकबा बढ़ने से किसानों की उर्वरक की मांग बढ़ गई है। चूँकि पांढुर्ना सेंट्रल मध्य लाइन पर स्थित है , जहां  उर्वरकों की उपलब्धता हेतु रैक पॉइंट बनाए जाने से जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्र जैसे पांढुर्ना सहित  सौंसर , मोहखेड़ , नांदनवाड़ी एवं आसपास के जिलों के किसानों को भी समय पर उर्वरक उपलब्ध हो सकेगा। मांग पत्र में पांढुर्ना जिले के उर्वरक के शेष आवंटन प्रदाय हेतु शासन स्तर से डीएमओ छिंदवाड़ा को आदेशित करने  तथा आगामी रबी फसलों के लिए किसानों को  पर्याप्त  उर्वरक उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements